ढाई आखर प्रेम के नाटक का मंचन कर दिखाई हर घर की कहानी
सार्थक सांस्कृतिक संघ ने वसंत कानेटकर लिखित एवं राखी मानव द्वारा निर्देशित ढाई आखर प्रेम के नाटक का मंचन किया। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, करनाल : सार्थक सांस्कृतिक संघ ने वसंत कानेटकर लिखित एवं राखी मानव द्वारा निर्देशित ढाई आखर प्रेम के नाटक का मंचन किया।
रंगकर्मी संजीव लखनपाल ने बताया कि यह नाटक हम सबके घरों की कहानी कहता है। सदियां बीत गई लेकिन आज भी कुछ नहीं बदला है। हम जन्म लेते हैं। अपने परिवार के सुख दु:ख में एक-दूसरे का साथ देकर बचपन जीते हैं। एक दिन अचानक हम बूढ़े हो जाते हैं। स्वार्थी हो जाते हैं। अपने निर्णय स्वयं लेने लगते हैं। बिना इस बात की परवाह किए कि जिन्होंने हमारी परवरिश की है उन्हें कैसा महसूस हो रहा है? हम उन्हें अकेला छोड़ कर आगे बढ़ जाते हैं।
नाटक में प्रियमवदा का चरित्र राखी चौहान ने निभाया जबकि बबली का मानसी गुप्ता, सुशीला का समृद्धि ¨सह, चुटकी का मानसी मेहता, प्रो. मार्तड वर्मा का मानव मेहरा, बच्चू का किरदार राघव शर्मा, बाजा राम शर्मा का दीपक कश्यप और पंडित राजा राम शर्मा का किरदार अनुज शिकारा ने निभाया। प्रकाश एवं संगीत, अकाश अलोनिया जबकि मंच सज्जा सागर धैया ने की।
माधव नेत्र बैंक को किया सम्मानित
कार्यक्रम में प्रवेश शर्मा निदेशक दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वाभिमान ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष राव सूर्यदेव ने की। सार्थक ने सामाजिक कार्यो में अग्रणी कार्य करने वाली संस्था माधव नेत्र बैंक को सम्मानित किया। संस्था की ओर से डॉ. बीके ठाकुर, डॉ. आशीष, डॉ. एनपी ¨सह, डॉ. चंद्रमोहन चावला, डॉ. नेहा, डॉ. मीनू ठाकुर व मेघराज लुथरा सम्मान ग्रहण किया।
पापा मेरे पापा का मंचन 19 को
सार्थक के अध्यक्ष संजीव लखनपाल ने बताया कि पापा मेरे पापा नाटक का मंचन 19 अगस्त को किया जाएगा। इस अवसर पर कैलाश चंद गुप्ता, एडवोकेट संजय मदान, एडवोकेट राजेश शर्मा, एडवोकेट तरुण विरमानी, सरिता नागपाल, सुरेश मलिक, चंद्रगुप्त ढींगरा, रंजीव शर्मा, अरुण कुमार, बृजकिशोर अत्रे, क्षितिज त्यागी, राजीव मक्कड़, सतपाल, देवेंद्र राणा, सुशांत, जगदीप चौधरी, डॉ. बीके ठाकुर व सु¨रद्र भल्ला उपस्थित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।