सिंगल यूज प्लास्टिक पर बांटा ज्ञान, खुद बोतल से गटकते रहे पानी; हरियाणा में अधिकारी ही उड़ा रहे नियमों की धज्जियां
हरियाणा में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के बावजूद इसका प्रयोग जारी है। सालवन गांव में खुले दरबार में अधिकारी प्लास्टिक के खिलाफ उपदेश देते दिखे जबकि खुद प्लास्टिक बोतलों से पानी पी रहे थे। ग्रामीणों ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि सख्ती केवल दुकानदारों तक सीमित है जबकि अधिकारी स्वयं नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और नाले पॉलीथिन से भरे हैं।

संवाद सहयोगी, असंध। हरियाणा सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंद होने के बावजूद इसका प्रयोग थम नहीं रहा है। गांव सालवन में प्रशासन के खुले दरबार में अधिकारी प्लास्टिक और पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने को लेकर ज्ञान देते रहे, जबकि वे खुद भी सामने रखी प्लास्टिक की बोतलों में रखे पानी से अपने गले तर करते रहे। अधिकारियों ने पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने की सलाह जरूर दी, लेकिन बोतलों को लेकर चुप्पी नहीं तोड़ी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोगों की समस्या सुनने एसडीएम राहुल कुमार भी पहुंचे। लेकिन जिस सिंगल प्लास्टिक यूज को लेकर दावे किए जाते है एसडीएम राहुल कुमार के सामने उन्हीं प्लास्टिक की बोतलों में पानी रखा गया। पॉलीथिन को लेकर भी आवाज उठाई, लेकिन एसडीएम राहुल कुमार और बीडीपीओ प्रशांत कुमार भी अपने सामने रखी बोतलों के बारे में कुछ नहीं बोले।
सरकार के दावे केवल कागजों तक सिमटेग्रामीण बिजेंद्र राणा, बुजबीर, रखपाल, सोनू, परवीन, राकेश, कृष्ण, जगमोहन, रोहतास, श्याम आदि ने कहा कि सिंगल प्लास्टिक यूज को लेकर सरकार की सख्ती दुकानदारों तक ही सिमटी है।
गांव से लेकर शहर तक सभी नाले, नालिया पॉलीथिन और बोतलों से भरे हुए है। जब सरकार के नुमाइंदे ही सरकार की नीतियों की धज्जियां उड़ा रहे हैं तो आम आदमी का चलान क्यों किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।