Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश का नाम चमकाने इंग्लैंड की उड़ान भरेगी मोहड़ी जागीर की शिवानी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 20 Jun 2018 05:00 AM (IST)

    इरादे चट्टान से मजबूत हों तो नसीब को भी झुकना पड़ता है। इसी कहावत को चरितार्थ कर रही है मोहड़ी जागीर गांव की बेटी शिवानी। बचपन से देश के लिए कुछ करने का ...और पढ़ें

    Hero Image
    देश का नाम चमकाने इंग्लैंड की उड़ान भरेगी मोहड़ी जागीर की शिवानी

    संवाद सूत्र, नि¨सग : इरादे चट्टान से मजबूत हों तो नसीब को भी झुकना पड़ता है। इसी कहावत को चरितार्थ कर रही है मोहड़ी जागीर गांव की बेटी शिवानी। बचपन से देश के लिए कुछ करने का सपना देखा। इरादे अटल हैं और सपनों को पूरा करने का माद्दा भी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवानी का इंतजार खत्म होने वाला है। 22 से 30 जुलाई तक वह इंग्लैंड में होने वाले जूनियर कॉमनवेल्थ गेम्स में खुद को साबित करेगी। फें¨सग प्रतियोगिता में प्रदेश से अंडर-19 आयुवर्ग का हिस्सा बनने वाली शिवानी अकेली खिलाड़ी है। तीन अन्य खिलाड़ी दूसरे राज्यों से हैं। शिवानी फिलहाल इंग्लैंड में जीत का इतिहास लिखने के लिए महाराष्ट्र के औरंगाबाद में अभ्यास कर रही है। 22 जुलाई को शिवानी मुंबई से इंग्लैंड की उड़ान भरेगी। शिवानी गत वर्ष 18 से 30 अगस्त तक चीन में हुई व‌र्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में प्रतिभा दिखा चुकी है।

    खेल के साथ शिक्षा में भी आगे

    पिता भूषण शर्मा ने बताया कि शिवानी महज फें¨सग प्रतियोगिता में ही रुचि नहीं रखती अपितु फुटबाल, वालीबॉल, बास्केटबॉल व ताईक्वांडो में भी राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी है। गत वर्ष चरखी दादरी में हुई नेशनल फें¨सग प्रतियोगिता में उसने कांस्य पदक हासिल किया था। स्टेट लेवल पर वह तीन गोल्ड मेडल जीत चुकी है। शिवानी शिक्षा में भी अव्वल है। गांव के रिद्दमवैली पब्लिक स्कूल से बारहवीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की थी। अब डीएवी कॉलेज करनाल फार वूमन से बीए फाइनल की परीक्षा दी है। प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं में भी शिवानी ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने कहा कि होनहार बेटी पर गर्व है।