Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान भवन की आउटलुक में किया गया फेरबदल, पहले से ज्यादा सुंदर दिखाई देगा किसान भवन

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 15 Dec 2020 07:30 AM (IST)

    पहले की तुलना में किसान भवन अधिक आकर्षक दिखाई देगा ...और पढ़ें

    Hero Image
    किसान भवन की आउटलुक में किया गया फेरबदल, पहले से ज्यादा सुंदर दिखाई देगा किसान भवन

    पहले की तुलना में किसान भवन अधिक आकर्षक दिखाई देगा

    फोटो 20, 21

    संवाद सहयोगी, घरौंडा : नई अनाज मंडी में निर्माणाधीन किसान भवन की आउटलुक में थोड़ा-सा फेरबदल किया गया है। पहले की तुलना में किसान भवन अधिक आकर्षक दिखाई देगा। भवन का निर्माण कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। मार्केटिग बोर्ड के अधिकारियों ने किसान भवन के निर्माण कार्य की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित ठेकेदार को जल्द से जल्द कार्य कंपलीट करने के निर्देश दिए। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि आगामी एक माह में किसान भवन का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद भवन मार्केट कमेटी को सुपुर्द कर दिया जाएगा। आगामी सीजन में किसानों को किसान भवन की सुविधाओं का फायदा मिल सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भवन का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी

    नई अनाज मंडी में लाखों रुपये की लागत से किसान भवन का निर्माण किया जा रहा है। सोमवार को मार्केटिग बोर्ड के एसडीओ संजीव कुमार ने जेई राजन पंवार के साथ किसान भवन पहुंचे। किसान भवन की स्थिति का जायजा लिया। मार्केटिग बोर्ड द्वारा बनाए जा रहे किसान भवन के बाह्य पिलरों को एसीपी शीट से सजाया जा रहा है। साथ ही एंट्री पोरच भी बनाई जा रही है। पोरच के ऊपर के हिस्से को स्टील की रेलिग से सजाया जा रहा है और दरवाजे व खिड़कियों का कार्य भी किया जा रहा है।

    सीजन के समय यहां किसानों मिलेगी सुविधाएं

    विभागीय अधिकारियों की माने तो धान व गेहूं के सीजन के दौरान मंडियों में भारी संख्या में किसान फसल लेकर पहुंचते है। सीजन के दौरान अक्सर किसानों को रात के समय ठहरने की दिक्कत आती है। बीते कई वर्षो से मंडी में किसान भवन बनाए जाने की मांग उठती आ रही थी। सरकार ने मंडी स्तर पर किसान भवनों का निर्माण शुरू करवाया। मार्केटिग बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक किसान भवन बनकर तैयार है, अब इसके आउटलुक में थोड़ा चेंज कर दिया गया है। पहले यह सिपल दिखाई देता था लेकिन अब यह एसीपी शीट व पोरच के साथ बहुत ही आकर्षक दिखाई देगा। किसान भवन का होगा सुंदरीकरण

    विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, किसान भवन पर करीबन 90 लाख रुपये खर्च किए जा रहे है। किसान भवन के आसपास की जगह का सुंदरीकरण करवाया जाएगा। भवन के ठीक सामने हरियाली बढ़ाने के लिए एक छोटा-सा पार्क बनाया जाएगा। साथ ही कच्ची जगह पर इंटरलॉकिग बिछाई जाएगी। साथ ही यहां पर छोटे वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी, ताकि किसान अपने छोटे वाहनों को भी यहां खड़ा कर सकें। मार्केटिग बोर्ड एसडीओ संजीव कुमार ने बताया कि किसान भवन 90 लाख की लागत से बनाया जा रहा है। खिड़की दरवाजों का कार्य किया जा रहा है। पिलरों पर एसीपी शीट लगाई जा रही है। साथ ही पोरच का भी निर्माण किया गया है। अब किसान भवन पहले से ज्यादा सुंदर दिखाई देगा। आने वाले एक माह के अंदर इसका काम पूरा कर लिया जाएगा।