सात महीने पहले सिंगापुर गया था हरियाणा का युवक, अब समुद्र किनारे मिला शव; परिवार ने भारत सरकार से की ये मांग
सिंगापुर के समुद्र तट पर हरियाणा के करनाल जिले के कैमला गांव के 23 वर्षीय मनीष का शव मिला है। उसकी मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। सिंगापुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिवार ने सरकार से मनीष के शव को भारत लाने की मांग की है। युवक करीब सात महीने से सिंगापुर था।

जागरण संवाददाता, करनाल। घरौंडा के गांव कैमला निवासी 23 वर्षीय युवक मनीष का शव सिंगापुर में समुद्र किनारे मिला है। उसकी मौत के कारणों को पता नहीं चला है। सिंगापुर पुलिस उसकी मौत के कारणों की जांच कर रही है।
परिवार के लोगों ने सरकार से उसका शव भारत लाने की मांग की है। बताया जा रहा है कि दो कनाल जमीन बेचकर सात माह पहले करीब 15 लाख रुपये में मनीष को सिंगापुर भेजा गया था।
मनीष के परिजन बलकार ने बताया कि मनीष के परिवार के उसका बुजुर्ग पिता भीम, उसकी मां सुमन, छोटी बहन व छोटा भाई है। मनीष वर्क परमिट पर सिंगापुर गया था।
अब एक कंपनी में नौकरी कर रहा था। करीब सवा लाख रुपये वह घर भेज चुका था। मनीष सिंगापुर में मरीना बे में अपने दोस्त शाहबाद के संजू के साथ रहता था।
दोस्त ने दी स्वजन को मौत की सूचना
परिजन बलकार ने बताया कि मनीष के दोस्त संजू ने स्वजन को फोन कर सूचना दी कि 12 अप्रैल की शाम को मनीष कमरे से बाहर गया था। उसने कहा था कि वह घर बात कर रहा है।
कई घंटे बाद मनीष कमरे पर नहीं आया तो उसने उसकी तलाश आस पास के क्षेत्र में की। फिर पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद 13 अप्रैल को सिंगापुर पुलिस ने उसे सूचना दी की समुद्र किनारे एक शव मिला है।
संजू के अनुसार जहां उसका शव मिला है वह जगह उसके कमरे से काफी दूर है। वहां जाने पर करीब 50 मिनट लगती है। स्वजन सरकार से मदद मांग रहे हैं।
यह भी पढ़ें- हिसार एयरपोर्ट पर 86 रुपये की चाय तो इतने रुपये की वेज मैगी, नाश्ते के लिए ढीली करनी होगी जेब

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।