Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Crime News: पहले फर्जी वीजा देकर आस्ट्रेलिया की जगह भेज दिया कंबोडिया, फिर बंदूक दी नोक पर...

    Updated: Thu, 04 Apr 2024 06:56 PM (IST)

    विदेश भेजने के नाम पर आए दिन एक के बाद एक फर्जीवाड़ा के केस सामने आ रहे हैं। ताजा मामला करनाल जिले से है। जहां पर फर्जी वीजा देकर आस्ट्रेलिया की जगह तीन युवकों को कंबोडिया भेज दिया गया। वहां पर बंदूक की नोक पर स्वजन से रकम ऐंठी गई। पंजाब की लुधियाना स्थित ग्रेस इमीग्रेशन एजेंसी की महिला संचालिका ने तीन युवकों से कुल 90 लाख रुपये ठगे।

    Hero Image
    Karnal Crime News: फर्जी वीजा देकर आस्ट्रेलिया की जगह भेजे कंबोडिया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, करनाल। विदेश जाकर डॉलर कमाने के लालच में युवक अपने माता-पिता की खून-पसीने की कमाई अनाधिकृत एजेंटों को गवां रहे हैं। करनाल में विदेश भेजने के मामले रोजाना सामने आने लगे हैं। ताजा मामले में असंध के तीन युवकों को वर्क परमिट पर वैध तरीके से आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर लुधियाना स्थित (Ludhiana News) इंमीग्रेशन एजेंसी की संचालिका और उसके सहयोगियों ने 90 लाख रुपये ठग लिये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज 

    दो युवकों को कंबोडिया (Cambodia) भेज दिया गया। वहां होटल में अपने लोगों से दोनों युवकों को गन प्वाइंट पर लेकर उनके स्वजन को आस्ट्रेलिया (Australia) पहुंचने की झूठी कॉल कराई और बाकी की रकम संचालिका को देने की बात कही। एसपी दीपक सहारन से शिकायत के बाद असंध थाना पुलिस इमीग्रेशन एजेंसी संचालिका रूबीना व उसके सहयोगी गुरप्रीत सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज (Karnal Crime News) किया है।

    2022 को इंटरनेट पर ग्रेस इमीग्रेशन एजेंसी का देखा विज्ञापन 

    असंध के गांव बस्सी निवासी हीरालाल ने बताया कि सितंबर 2022 को इंटरनेट मीडिया पर उन्होंने लुधियाना की ग्रेस इमीग्रेशन एजेंसी का विज्ञापन देखा। उनके मौसी के लड़के रोहित और उसके दोस्त नवदीप व रिंकू को काम करने के लिए आस्ट्रेलिया जाना था।

    उन्होंने विज्ञापन पर दिये नंबर पर बात की और वह सभी एजेंसी संचालिका से मिलने लुधियाना चले गए। वहां एजेंसी संचालिका रूबीना और उसका सहयोगी गुरप्रीत सिंह मिला। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह वर्क परमिट पर युवकों को वैध तरीके से आस्ट्रेलिया भेजने का काम करते हैं।

    आस्ट्रेलिया भेजने का सौदा कुल 90 लाख रुपये में हुआ था तय

    तीनों युवकों को वर्क परमिट पर वैध तरीके से आस्ट्रेलिया भेजने का सौदा कुल 90 लाख रुपये में तय हुआ। फरवरी 2023 को आधे से अधिक रकम लेने के बाद आरोपितों ने रिंकू और नवदीप को आस्ट्रेलिया के स्थान पर कंबोडिया भेज दिया। उनसे कहा गया कि कंबोडिया से आस्ट्रेलिया भेजेंगे। रोहित के बारे में कहा गया कि उसके कागज अभी फाइनल नहीं हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: चुनाव में नेता न करे सूचनाओं और भ्रामक जानकारियों का प्रचार, ECI ने ऑनलाइन पोर्टल किया लांच; आप ऐसे कर सकते हैं शिकायत

    कुछ दिन में उसकी भी टिकट हो जाएगा। कंबोडिया भेजने पर आरोपितों के सहयोगियों ने रिंकू और नवदीप की कनपटी पर गन रखकर उन्हें वीडियो काल कराई। दोनों ने कहा कि वह आस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और बाकी की पेमेंट रूबीना व गुरप्रीत को कर दें। उन्होंने बाकी की रकम कैश में दे दी।

    जब वीजा के फर्जी होने का चला पता

    रिंकू और नवदीप को पता लगा कि आस्ट्रेलिया का वीजा फर्जी है। किसी तरह उनके चंगुल से छुटकर अपने खर्चें पर भारत वापस आए और आपबीती बताई। तभी से वह रूबीना और गुरप्रीत के चक्कर काट रहा है, लेकिन दोनों उसे रास्ता नहीं दे रहे हैं। अब आरोपित रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी देते हैं।

    पीड़ित की शिकायत पर असंध थाना पुलिस ने पंजाब (Punjab News) के लुधियाना जिले के जीटीबी नगर स्थित मकान संख्या 51 निवासी रूबीना और लुधियाना की चंडीगढ़ रोड पर एमडी काप्लेक्स स्थित ग्रेस इमीग्रेसन एजेंसी के गुरप्रीत सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज (Crime News) किया है।

    यह भी पढ़ें: Haryana News: पुलवामा अटैक में बलिदानी के बेटे की डिग्री मिली नकली, जब अधिकारियों को इस बात का लगा पता; फिर जो हुआ..