रोडवेज कर्मियों ने महाप्रबंधक के सामने रखीं मांगें
हरियाणा रोडवेज चालक संघ ने कर्मचारियों की समस्याओं व मांगों को लेकर महाप्रबंधक से मुलाकात की। कर्मचारी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई राज्य महासचिव कर्मबीर नरवाल ने की।

करनाल, विज्ञप्ति: हरियाणा रोडवेज चालक संघ ने कर्मचारियों की समस्याओं व मांगों को लेकर महाप्रबंधक से मुलाकात की। कर्मचारी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई राज्य महासचिव कर्मबीर नरवाल ने की। जीएम को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि 2012 से 2018 बैच के चालकों व परिचालकों को कन्फर्म किया जाए। 2016 बैच के एसपीएल चालकों को मासिक वेतन हर माह की 10 तारीख से पहले देने का प्रविधान हो। चालक-परिचालक से मुख्यालय के आदेशानुसार 48 घंटे या 1200 किलोमीटर साप्ताहिक ड्यूटी ही ली जाए। राज्य महासचिव कर्मबीर नरवाल ने कहा कि चालक-परिचालक को बकाया टीए और भत्तों का भुगतान शीघ्र किया जाए। इस अवसर पर डिपो प्रधान संदीप नरवाल, डिपो चेयरमैन अशोक मान, केशियर कुलदीप राणा, मनोज इंदौरा, ज्वाइंट सेक्टरी मानवीर मोर, प्रवीण नरवाल, हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ के डिपो प्रधान अमित बतान, वीरेंद्र सिंह कालखा व नवीन सिलाखेड़ी मौजूद रहे। उच्च न्यायालय व निदेशालय के आदेश के अनुसार कर्मचारियों को हॉलीडे का एरियर दिया जाए। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड परिसर में प्राइवेट सोसाइटी की बसें कई-कई घंटों तक अकारण खड़ी रहती हैं, जिसके कारण परिसर के अंदर बहुत ज्यादा जाम की स्थिति रहती है। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि चालक संघ के कार्यालय के साथ बने रिकार्ड रूम को सुरक्षा संबंधी कारणों से अलग किया जाए और बाथरूम आदि का पूरा मैंनटेंस का कार्य पूरा किया जाए। पेंडिग मेडिकल बिलों का भुगतान शीघ्र हो। वर्कशाप में स्पेयर पार्टस और गाड़ियों की रिपेयर के कार्य को पूरा किया जाए। जीएम ने मांगों व समस्याओं का हल करने का आश्वासन दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।