Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार और स्कूल बस में आमने-सामने की टक्कर, एक व्यक्ति की मौत; दो गंभीर रूप से घायल

    करनाल-असंध रोड पर एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ऑल्टो कार और स्कूली बस की आमने-सामने की टक्कर में कार चालक की मौत हो गई जबकि उसकी भांजी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Narender kumar Edited By: Suprabha Saxena Updated: Sun, 06 Apr 2025 01:35 PM (IST)
    Hero Image
    कार और स्कूली बस में आमने सामने की टक्कर, एक की मौत

    संवाद सहयोगी, निसिंग। करनाल-असंध रोड स्थित प्योंत गांव के पास ऑल्टो कार और स्कूली बस में सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार चालक कैथल के किठाना निवासी 34 वर्षीय अमरजीत की मौत हो गई। जबकि कार में बैठी मृतक की भांजी और बेटी बुरी तरह से जख्मी हो गई। इन्हें करनाल से पीजीआई रेफर कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार करनाल नंबर ऑल्टो में सवार होकर कैथल के किठाना निवासी 34 वर्षीय अमरजीत करनाल की तरफ जा रहे थे। कार में उसकी 10 वर्षीय भांजी दीपांशी थी। जबकि अमरजीत की तीन वर्षीय बेटी नव्या भी कार में सवार थी। जो जुंडला के एक स्कूल में अपनी भांजी के एडमिशन की बात करने जा रहा था। प्योंत के पास अमरजीत गलत साइड में था। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कूल बस ने कार को सीधी टक्कर मार दी।

    बस चालक मौके से फरार, पुलिस ने वाहन कब्जे में लिया

    हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। इसमें अमरजीत की मौत हो गई। जबकि दोनों बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें नाजुक हालत में राजकीय कल्पना चावला मेडिकल कालेज करनाल एडमिट किया गया। स्कूली बस बिल्कुल नई बताई जा रही है। जिसपर टेंपरेरी नंबर भी नहीं लगा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया। वहीं अमरजीत के शव को मोर्चरी हाउस में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    मोटरसाइकिल की बस के साथ हुई टक्कर में एक युवक की मौत

    वहीं एक दूसरी खबर में कलानौर मार्ग पर गांव वजीरपुर के नजदीक मोटरसाइकिल की बस के साथ हुई टक्कर में एक युवक की मौत हुई है। जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। दोनों बेरी मंदिर से दर्शन कर वापिस अपने गांव की ओर जा रहे थे। मृतक की पहचान गांव बिरोहड़ निवासी रामपाल पुत्र जगदीश के तौर पर हुई है। घायल की पहचान दिनेश पुत्र जोगेंद्र के रूप में हुई है। मृतक के शव को सिविल अस्पताल में रखवाया गया है।

    रविवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। बहरहाल, पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है।बताते है कि दिनेश व रामपाल मोटरसाइकिल पर सवार होकर बेरी मां भीमेश्वरी मंदिर में दर्शन करने आए थे। मेले से वापिस घर लौटने के बाद दौरान जब वे बीच रास्ते में गांव वजीरपुर के नजदीक पहुंचे तो सड़क पर खड़ी एक बस से उनकी मोटरसाइकिल जा टकराईं। टक्कर में रामपाल की मौके पर मौत हो गई वहीं दिनेश गंभीर रूप से घायल हुआ। घायल दिनेश को उपचार के लिए बेरी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक के पीजीआई रेफर कर दिया।