दुसाध जाति का पासवान समाज में हुआ रजिस्ट्रेशन
हरियाणा में इस जाति की पासवान समाज में गिनती नहीं हो रही थी काफी समय से इस जाति के लोग नेताओं व प्रशासनिक अफसरों के चक्कर लगा रहे थे। अब जाति का पासवान में रजिस्ट्रेशन होने से समाज को सरकार द्वारा दी गई सभी सुविधाएं मिलने लगेंगी।
जागरण संवाददाता, करनाल : दुसाध जाति का रजिस्ट्रेशन पासवान समाज में कर दिया है। प्रधान बालचंद ने बताया कि हरियाणा में इस जाति की पासवान समाज में गिनती नहीं हो रही थी, काफी समय से इस जाति के लोग नेताओं व प्रशासनिक अफसरों के चक्कर लगा रहे थे। अब जाति का पासवान में रजिस्ट्रेशन होने से समाज को सरकार द्वारा दी गई सभी सुविधाएं मिलने लगेंगी।
उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का इस कार्य में सहयोग करने पर अपने साथियों सहित आभार जताते हुए मांग कि की जल्द से जल्द पासवान समाज को अन्य जातियों के साथ सूची में डाला जाए। इस मौके पर मुख्य रूप से रविद्र पासवान महासचिव, रामजी उप प्रधान, संजय पासवान, मुकेश पासवान, पंकज पासवान व पप्पू पासवान मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।