राहुल गर्ग बने युवा ईकाई के प्रदेश महामंत्री
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राहुल गर्ग को हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन की युवा ईकाई का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया।
संवाद सहयोगी, घरौंडा : अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राहुल गर्ग को हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन की युवा ईकाई का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया। युवा महामंत्री ने राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।
युवा प्रदेश महामंत्री राहुल गर्ग ने कहा कि पांच जून को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन होगा। इसमें 15 से 20 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। कार्यक्रम सफल बनाने के लिए हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 15 मई को अग्रसेन भवन हिसार में आयोजित होगी। बैठक में सभी 22 जिलों के मुख्य पदाधिकारी, महिला एवं युवा इकाई के राज्यस्तरीय पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, महामंत्री भी हिस्सा लेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।