Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाना खाती रह गई पंजाब पुलिस और चकमा देकर निकल गए विधायक पठानमाजरा, फायरिंग-पत्थरबाजी से ग्रामीणों का इनकार

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 06:32 PM (IST)

    पंजाब पुलिस ने विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा को दुष्कर्म के एक मामले में गिरफ्तार करने के लिए करनाल के डबरी गांव में छापा मारा। पुलिस पूर्व सरपंच गुरनाम सिंह लाडी के घर पहुंची जहाँ विधायक मौजूद थे। पुलिस के पहुंचने पर विधायक वहां से फरार हो गए लेकिन पुलिस ने विधायक के साथी बलविंद्र को गिरफ्तार कर लिया और लाडी को पूछताछ के लिए साथ ले गई।

    Hero Image
    खाना खाती रह गई पंजाब पुलिस और चकमा देकर निकल गए विधायक पठानमाजरा। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, करनाल। पंजाब के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा को दुष्कर्म के पुराने मामले में गिरफ्तार करने पंजाब पटियाला की सीआइए पुलिस मंगलवार अलसुबह चार बजे करनाल के गांव डबरी पहुंची। गांव के पूर्व सरपंच एवं एचएसजीएमसी के निर्वाचित सदस्य गुरनाम सिंह लाडी के घर छह गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे। कई पुलिसकर्मी दीवार फांदकर घर में घुसे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां मौजूद विधायक से बातचीत की और गिरफ्तार करने का प्रयास किया। यहां लाडी के स्वजन ने पंजाब पुलिस के जवानों को न केवल चाय-पानी पिलाया, बल्कि खाना भी खिलाया। जब पंजाब पुलिस के जवान खाना खा रहे थे, इसी दौरान विधायक दूसरे रास्ते से निकल गए।

    बाद में पंजाब पुलिस पूर्व सरपंच लाडी को अपने साथ ले गई। पंजाब पुलिस ने विधायक के साथी बलविंद्र को गिरफ्तार कर लिया। उसकी फार्च्यूनर गाड़ी भी ले गई। वहीं, करनाल पुलिस और ग्रामीण पुलिस पर फायरिंग और पत्थरबाजी की घटना से साफ इन्कार कर रहे हैं।

    पंजाब के विधायक पठानमाजरा और पूर्व सरपंच आपस में साढ़ू हैं। पंजाब पुलिस विधायक तलाश में थी और अलसुबह 4 बजे डबरी पहुंच गई। लाडी के स्वजन ने बताया कि पुलिस ने पूछताछ शुरू की। उस समय घर पर कोई पुरुष नहीं था और न ही उन्हें किसी केस का पता है।

    पुलिस पूछताछ करने के बाद चली गई। मौजूदा सरपंच सुरेश पाल का कहना है कि विधायक की गांव में रिश्तेदारी है और आमतौर गांव में आते रहते हैं। वहीं, सूत्रों का दावा है कि विधायक घर के अंदर ही मौजूद था और वह दूसरे रास्ते से फरार हो गया। इसके बावजूद पुलिस एक घंटा तक ग्रामीणों और स्वजन से पूछताछ करती रही।

    न गोली चली और न ही पत्थर, सीसीटीवी चेक करा ले पुलिस

    गुरनाम सिंह लाडी के स्वजन का कहना है कि विधायक उनके रिश्तेदार हैं और अक्सर आते रहते हैं। आज भी पूर्व की भांति रात में आए और चले गए। उनका कहना है कि बाहर वाले कमरे के पास नौकर था।

    पुलिस उसके पास से डंडा लेकर आगे बढ़ी और उनकी बुजुर्ग माता से इस बारे में पूछताछ की। उस समय घर में केवल महिलाएं थी। घर के सारे पुरुष गुरुद्वारा गए हुए थे। इस तरह चोरों की तरह घर में घुसना गलत है। लाडी की बहन का कहना है कि पंजाब पुलिस झूठ बोल रही है, न तो कोई गोली चली और न ही पत्थर। सीसीटीवी चेक कराए जा सकते हैं।

    पंजाब पुलिस गांव डबरी में पहुंची थी। यहां से पूर्व सरपंच, विधायक के एक साथी और फार्च्यूनर गाड़ी ले गई। न पथराव हुआ और न ही गोली चली। - तरसेम सिंह, एसएचओ, थाना सदर, करनाल।