Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महारैली से सरकार को याद दिलाएंगे चुनावी वादे : माईचंद

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 08 Aug 2017 03:01 AM (IST)

    संवाद सहयोगी, तरावड़ी हरियाणा कर्मचारी महासंघ की 20 अगस्त को करनाल में होने वाली मह

    महारैली से सरकार को याद दिलाएंगे चुनावी वादे : माईचंद

    संवाद सहयोगी, तरावड़ी

    हरियाणा कर्मचारी महासंघ की 20 अगस्त को करनाल में होने वाली महारैली की कामयाबी के लिए सोमवार को महासंघ के कर्मचारियों ने तरावड़ी बिजली निगम के कार्यालय में बैठक की। महासंघ के जिला प्रेस सचिव माइचंद शर्मा ने बताया कि इस महारैली के माध्यम से कर्मचारी अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाएंगे और चुनाव के समय मौजूदा सरकार द्वारा किए वादों की याद भी दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों की सभी परेशानियों को समझकर भी जानबूझकर अनदेखी कर रही है। विधानसभा चुनावों के समय भाजपा ने हरियाणा के कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतन देने का वादा किया था, लेकिन आज तीन साल होने के बाद भी उन्हें अपना किया वादा याद नहीं रहा। उन्होंने कहा कि महासंघ की ओर से सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार समान काम समान वेतन की मांग भी कर्मचारी लंबे समय से करते आ रहे हैं। इसके अलावा सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने बारे, ठेके पर रखे कर्मचारियों का वेतन ठेकेदार के माध्यम से न देकर सरकार सीधा दें, आंगनवाड़ी व आशा वर्कर को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, मेडिकल कैशलैस की सुविधा भी अधिसूचित की जाए। इसके अलावा केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य सरकार ज्यों की त्यों भत्ते दें। इस तरह की बीस मांगें इस महारैली के माध्यम से सरकार के सामने रखी जाएंगी। निर्धारित समय में यदि सरकार मांगों को मंजूर नहीं करती तो कर्मचारी आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। इस अवसर पर हरीचंद सैनी, दलबीर ¨सह, कुलदीप ¨सह, महेंद्र राम, आशु, मुकेश, ¨रकू व मेघराज मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें