समस्या का समाधान, जेसीबी से उठवाया कूड़ा
फोटो-37 -काफी समय से परेशान थे अलावला के ग्रामीण संवाद सूत्र जलमाना अलावला गांव में कूड़े ...और पढ़ें

फोटो-37 -काफी समय से परेशान थे अलावला के ग्रामीण
संवाद सूत्र, जलमाना: अलावला गांव में कूड़े की समस्या का अंत हो गया है। गांव में हर तरफ गंदगी का आलम था, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से बार बार की थी। अब समस्या का समाधान होने से उन्होंने राहत की सांस ली। ग्रामीण सुधीर राणा, प्रवीन प्रजापत, सुनील राणा सहित अन्य गांव में सफाई व्यवस्था सुचारू करवाने के लिए कई बार अधिकारियों से मिल चुके थे लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई। उनकी मांग पर गांव में कूड़ेदान नहीं रखवाए गए। इस कारण लोगों को मजबूरी में इधर-उधर कूड़ा डालना पड़ रहा था। यही कूड़ा सड़-गलकर बीमारियां फैला रहा था। इस मामले को दैनिक जागरण द्वारा प्रमुखता से छापे जाने पर संज्ञान लेते हुए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुमित बक्शी ने गांव में सफाई व्यवस्था दुरस्त करने के आदेश जारी किए। इसी क्रम में ग्राम सचिव प्रदीप गिल ने गांव के मुख्य तालाब के किनारे पड़े कूड़े के ढेर को जेसीबी के माध्यम से उठवाया। साथ ही हाईवे के साथ बने गांव के अवरुद्ध पड़े मुख्य नाले को ड्रेन तक साफ कराकर गंदे पानी की निकासी को दुरुस्त कराया। ग्राम सचिव प्रदीप गिल ने कहा कि लोग जोहड़ के किनारे सड़कों व खाली पड़े प्लाटों में कूड़ा-कचरा डाल देते हैं, जिस कारण परेशानी आती है। कचरे के ढेर पर आने वाले आवारा जानवर भी कूड़े को इधर-उधर फैला देते हैं, जिससे सफाई व्यवस्था चौपट हो जाती है। उन्होंने ग्रामीणों से गांव में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने में सहयोग की अपील की। क्या कहते अधिकारी
गांव में लोगों को कूड़ा डालने के लिए जागरूक किया जाएगा। सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ेदान रखवाने की व्यवस्था की जाएगी। मंदिर व चौपाल के सामने भी कूड़ेदान रखवाया जाएगा। सुनिश्चित किया जाएगा कि कूड़ा समय पर उठाया जाए। गांव में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।-सुमित बक्शी, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मूनक

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।