Karnal Crime: पुलिस ने बैन हुई नशीली दवाओं का पकड़ा जखीरा, दो आरोपी गिरफ्तार-एक फरार
Karnal News पुलिस ने करनाल की दुर्गा कालोनी में प्रतिबंधित नशीली दवाओं का जखीरा पकड़ा है। जिनमें तीन लाख रुपये कीमत की नशीली टेबलेट और एक लाख रुपये कीमत के नशीले कैप्सूल हैं। पानीपत और कैथल पुलिस ने साथ मिलकर गोदाम पर छापेमारी की। दवाओं पर मैन्यूफैक्चर तिथि फरवरी 2023 और एक्सपायरी तिथि जनवरी 2025 अंकित है। मौके से दो आरोपी पकड़े गए जबकि एक अभी भी फरार है।

जागरण संवाददाता, करनाल। पुलिस ने करनाल की दुर्गा कालोनी ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं का जखीरा पकड़ा है। जिनमें तीन लाख रुपये कीमत की नशीली टेबलेट और एक लाख रुपये कीमत के नशीले कैप्सूल हैं। नशीली दवाओं के साथ उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर और यमुनानगर की सावनपुरी कालोनी निवासी दो युवकों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। जबकि आरोपितों को एक साथ अभी फरार है। पुलिस ने नशे के जखीरे को जब्त किया है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पानीपत और कैथल पुलिस ने टीम बना की छापेमारी
सेक्टर-32-33 थाने के एएसआइ उपकार सिंह ने बताया कि उन्हें दुर्गा कालोनी की गली-4 से प्रतिबंधित नशीली दवाओं की सप्लाई व गोदाम में भारी मात्रा में दवाएं होने की सूचना मिली। इसके बाद उन्होंने पानीपत और कैथल पुलिस के साथ टीम गठित करके गोदाम पर रेड की।
गोदाम में दवाओं की पेटी पर बैठे दो युवक मिले। युवकों ने अपना नाम उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के कुंडा कलां निवासी राकिब अली और दूसरे ने यमुनानगर के सावनपुरी निवासी प्रशांत गर्ग बताया। नियमानुसार पेटियों को खोलकर चेक किया गया।
यह भी पढ़ें: Panipat Road Accident: रफ्तार का दिखा कहर, ट्रक की टक्कर से दो अलग-अलग हादसों में महिला समेत दो की मौत
दवाओं पर मैन्यूफैक्चर तिथि फरवरी 2023, एक्सपायरी तिथि जनवरी 2025 अंकित
कुल 13 पेटी मौके पर मिली। इनमें से दस पेटी में करीब तीन लाख रुपये कीमत की नशीली टेबलेट और बाकी तीन पेटी में करीब एक लाख रुपये कीमत के कैप्सूल मिले। दवाओं पर मैन्यूफैक्चर तिथि फरवरी 2023 और एक्सपायरी तिथि जनवरी 2025 अंकित है। सभी दवाओं के सैंपल लेने के बाद बाकी को जब्त कर लिया गया। दोनों आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
आरोपितों का एक साथी है फरार
पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित नशीली दवाओं के इस धंधे में गिरफ्तार राकिब अली और प्रशांत गर्ग के साथ उत्तर प्रदेश के गांव भरी निवासी गोपाल उर्फ शारिक भी शामिल है। तीनों मिलकर हरियाणा समेत आसपास के प्रदेश में नशे का कारोबार करते हैं। गोपाल उर्फ शारिक अभी फरार है।
गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के बाद तीसरे आरोपित को भी काबू किया जाएगा। इसके साथ आरोपितों से नशीली दवाओं की आपूर्ति और सप्लाई के संबंध में भी जानकारी ली जाएगी। ताकि नशे के पूरे नेटवर्क को तोड़ा जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।