भ्रूण हत्या एवं दहेज की कुप्रथा पर कविता पाठ एवं भाषण
जागरण संवाददाता करनाल राजकीय महिला महाविद्यालय की महिला प्रकोष्ठ इकाई द्वारा अन्तकक्षा क

जागरण संवाददाता, करनाल : राजकीय महिला महाविद्यालय की महिला प्रकोष्ठ इकाई द्वारा अन्त:कक्षा कवितापाठ एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की 22 छात्रों ने भाग लिया। कविता पाठ एवं भाषण प्रतियोगिता में नारी सशक्तिकरण को दृष्टि में रखते हुए भ्रूण हत्या एवं दहेज की कुप्रथा पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। आरती ने प्रथम, मानसी द्वितीय, पल्लवी तृतीय स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में हरमनप्रीत कौर प्रथम, काजल द्वितीय एवं यशिका तृतीय स्थान पर रही। इसके अतिरिक्त 18 से 25 नवंबर के बीच अन्त:कक्षा पोस्टर मेकिग, स्लोगन राइटिग, निबन्ध लेखन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। पोस्टर मेकिग में कुमारी तमन्ना प्रथम, महक द्वितीय तथा निकिता तृतीय स्थान पर रहीं। स्लोगन राइटिग प्रतियोगिता में चारुलता प्रथम स्वीटी द्वितीय एवं निकिता तृतीय स्थान पर रहीं। निबंध लेखन में नेहा प्रथम पवलप्रीत कौर द्वितीय एवं रक्षिता तृतीय स्थान पर रहीं। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रीति देवी प्रथम आरजू द्वितीय, रंजना तृतीय स्थान पर रहीं। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. सरिता कुमार ने सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार राशि के द्वारा सम्मानित किया।साथ ही इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए उत्साहित किया। भरत छाबड़ा, संजीव, विपिन, अंजू, निशा, डा. विदुषा निर्णायक की भूमिका में रहे। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या डा. सरिता कुमार के दिशा निर्देशन में तथा महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डा. एकता अरोड़ा के संयोजन में हुआ। कार्यक्रम के संचालन में हरप्रीत कौर, मन्जू शर्मा, आस्था, आशु, राजेश कुमार, आकांक्षा का विशेष योगदान रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।