कर्ण स्टेडियम के स्वीमिग पूल में अब खिलाड़ी कर सकेंगे अभ्यास, दो साल से था बंद
जागरण संवाददाता करनाल खेलो में प्रदेश का नाम रोशन करने वाले जिले के खिलाड़ियों की पह ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, करनाल : खेलो में प्रदेश का नाम रोशन करने वाले जिले के खिलाड़ियों की पहचान वैश्विक स्तर पर है, लेकिन स्वीमिग को लेकर गंभीरता नहीं बरती जा रही है। कोरोना महामारी की घोषणा के बाद से बंद स्वीमिग पूल अभी तक चालू नहीं किया गया था लेकिन खेलो इंडिया मुकाबलों के बाद जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के अधिकारियों ने स्वीमिग पूल चालू करने की सुध ली है। सोमवार को टेंडर जारी कर दिया गया है जबकि मंगलवार को विभाग की ओर से वर्क आर्डर जारी किए जाएंगे। वर्क आर्डर जारी होने के बाद संबंधित कंपनी के कर्मचारी दो से तीन दिन सफाई के लिए लेंगे। शुक्रवार से तैराकी शुरू कर दी जाएगी। स्वीमिग शुरू होने से खिलाड़ी स्टेडियम के पूल में अभ्यास कर सकेंगे।
तैराकों का अभ्यास छूटा, लंबे समय से लटका ताला
कोरोना संक्रमण के कारण दो सीजन तक स्वीमिग बंद होने के कारण अभी तक खेल विभाग के अधिकारी इसकी शुरुआत नहीं कर पाए थे। जिले के तैराकों का अभ्यास भी छूटा हुआ है। अगर किसी खिलाड़ी को अपनी तैराकी में सुधार करना है तो वह निजी संस्थान पर निर्भर है। दूसरी तरफ मौसम में गर्मी से राहत के लिए स्वीमिग के चहेतों को भी बैरंग लौटना पड़ता था। अधिकारियों की मानें तो मुख्यालय की ओर से स्वीमिग पूल को ठेके पर दिया जाता है, जिसके चलते टेंडर प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। स्वीमिग मुकाबलों में जिले के खिलाड़ियों का प्रदर्शन राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर रहा लेकिन प्रशिक्षकों की ओर से स्टेडियम में खिलाड़ियों का अभ्यास शुरू नहीं किया गया है। इन गर्मियों में खिलाड़ियों को स्वीमिग पूल खुलने की उम्मीद थी लेकिन गर्मी के तीन माह बाद स्वीमिग शुरू की गई है।
खेल विभाग ने तीन साल ठेके पर दिया था पूल
प्रशिक्षकों के भरोसे स्वीमिग पूल की हालात लचर होने लगी तो खेल विभाग की ओर से 18 जुलाई 2017 को 42.42 लाख में नैन सर्विसेज को मार्च 2020 तक का टेंडर दे दिया था। ठेकेदार को यह राशि तीन साल में देनी थी। प्रत्येक वर्ष मार्च की शुरुआत में स्वीमिग पूल में पानी भर दिया जाता था और शहरवासी मासिक पास या फिर समयानुसार फीस जमा करवाकर स्वीमिग का आनंद लेते थे। साथ ही खिलाड़ियों के मुकाबले और प्रशिक्षण भी दिया जाता था। ठेका खत्म होने के बाद नए सीजन से पहले कोरोना संक्रमण के कारण स्वीमिग बंद कर दी गई थी।
वर्क आर्डर जारी करने के बाद सफाई का काम : दुआ
जिला खेल अधिकारी अशोक दुआ ने बताया कि कर्ण स्टेडियम में बने 35 साल पुराने स्विमिग पूल को चालू करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से विचार विमर्श हुआ है। शुक्रवार को टेंडर प्रक्रिया पर काम करने के बाद कंपनी को ठेका दे दिया गया है। मंगलवार को वर्क आर्डर जारी कर सफाई शुरू करा दी जाएगी। जल्द खिलाड़ी स्टेडियम के पूल में तैराकी कर सकेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।