Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेनिस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 25 Jun 2022 11:17 PM (IST)

    जागरण संवाददाता करनाल जिला टेनिस एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित राज्य स्तरीय टेनिस

    Hero Image
    टेनिस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

    जागरण संवाददाता, करनाल:

    जिला टेनिस एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित राज्य स्तरीय टेनिस प्रतियोगिता के तहत अंडर-16 लड़के और लड़कियों के बीच मुकाबले हुए। इस प्रतियोगिता में राज्य भर से करीब 150 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल, यमुनानगर, हिसार, जींद और सोनीपत के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का आयोजन प्रताप पब्लिक स्कूल सेक्टर-छह और करनाल क्लब में आयोजित किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसोसिएशन के सचिव जेसी बब्बर ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन तकनीकी विशेषज्ञों की देखरेख में किया जा रहा है और सभी खिलाडियों के लिए उचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का समापन 26 जून को करनाल क्लब में किया जाएगा। समापन समारोह में मुख्यमंत्री के करनाल विधानसभा के प्रतिनिधि संजय बठला मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कृत किया जाएगा। अंडर 16 लड़कियों की श्रेणी में परिणाम अवनी ने आस्था को 6-2 से, हिमांशी ने शक्ति को 6-2, आराध्या टंडन ने कनिष्का 6-1 तथा अलीशा ने याना गुप्ता 6-2 से हराया। इसी तरह अंडर 16 लड़कों की श्रेणी में आर्यन चौहान ने अवजीत वर्मा को 6-0 से, विनायक सिगला ने लक्ष्य वालिया को 6-0 से, कृष कथूरिया ने हार्दिक गुप्ता को 6-0 से तथा प्रशांत प्रोथा ने अभिषेक को 6-0 से हराया। कोरोना काल के कारण एक लंबे अर्से तक लगे ब्रेक के बाद आयोजित इस प्रतियोगिता में राज्य भर से आए खिलाड़ियों का उत्साह देखते बन रहा है। खिलाडिय़ों का मानना है कि इस तरह की प्रतियोगिता उनके मनोबल और प्रतिभा को निखारने का काम करती है।