हरियाणा में रेल हादसा, करनाल के नीलोखेड़ी स्टेशन के पास बेपटरी हुई पैसेंजर ट्रेन; रेल सेवाएं ठप
हरियाणा के करनाल में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। करनाल के नीलोखेड़ी स्टेशन के पास एक पैसेंजर ट्रेन की बोगी पटरी से उतर गई। हादसे में किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे की तकनीकी टीम जांच के बाद सही कारण बता पाएगी। इस घटना के कारण प्रभावित लाइन पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है जिसे जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा।

संवाद सहयोगी, करनाल। हरियाणा के करनाल के अंतर्गत नीलोखेड़ी में एक पैसेंजर ट्रेन की बोगी पटरी से उतर गई। जिसके बाद यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। हालांकि, इस घटना में किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है। ट
मंगलवार को नीलोखेड़ी और तरावड़ी रेलवे स्टेशन के बीच यह हादसा हुआ। कुरुक्षेत्र-दिल्ली पैसेंजर रेलगाड़ी का डिब्बा पटरी से नीचे उतर गया। करीब 500 मीटर तक डिब्बा बजरी पर चलता रहा।
तेज आवाज के साथ रेलगाड़ी को आनन-फानन में रोका गया। ऐसे में कई यात्री चोटिल हो गए। हालांकि, गनीमत रही कि किसी यात्री को अधिक चोट नहीं लगी।
मौके पर पहुंचे जीआरपी और स्थानीय पुलिस
हादसे के बाद से दिल्ली कुरुक्षेत्र रेलमार्ग कई घंटे तक बाधित रहा। सूचना मिलने पर रेलवे के इंजीनियर और कर्मचारियों के साथ साथ जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।
फिलहाल ट्रैक को बंद कर दिया गया है। इससे दर्जनभर रेल गाडि़यां प्रभावित रही और कुछ के रूट बदले गए। फिलहाल, डिब्बे को दोबारा पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है। हादसा दोपहर करीब 2 बजे हुआ। जीआरपी के एचएचओ नवीन कुमार के मुताबिक ट्रैक रात 8 बजे तक खुलेगा।
जोर के धमाके के साथ रुकी गाड़ी
प्रत्यक्षदर्शी अमन, रोहित ने बताया कि घटना के समय अचानक जोर के धमाके के साथ ट्रेन का चौथा डिब्बा पटरी से उतर गया। रेलगाड़ी में एक हजार से अधिक यात्री सवार थे, जबकि जो डिब्बा नीचे उतरा उसमें 50 यात्री सवार थे। गाड़ी रुकने के बाद यात्री नीचे उतर गए और राहत की सांस ली। नीलोखेड़ी चौकी इंचार्ज संदीप सिंह का कहना है कि कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
फिलहाल ट्रैक बंद है
रेल हादसे के कारण इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। कई ट्रेनों को नजदीकी स्टेशनों पर रोक दिया गया है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इनमें अमृतसर से मुंबई सेंट्रल जाने वाली पश्चिम एक्प्रेस, अमृतसर से कटिहार जाने वाले आम्रपाली एक्सप्रेस, अमृतसर से दिल्ली जाने वाले अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस, फाजिल्का इंटरसिटी एक्सप्रेस और सचखंड एक्सप्रेस शामिल है। अब इन्हें डायवर्ट किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।