युवा संसद में विपक्षी नेताओं ने पूछे नशा प्रवृति से जुड़े सवाल
संवाद सूत्र, नि¨सग : गांव बस्तली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खंड स्तरीय युवा संसद प्रतियो
संवाद सूत्र, नि¨सग : गांव बस्तली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खंड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की करीब 50 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।प्रतियोगिता में स्कूली छात्रा मनीषा ने अध्यक्ष , नीरज ने विपक्षी नेता, वतन ने प्रधानमंत्री सहित अन्य बच्चों ने मानव संसाधन विकास मंत्री, महासचिव, सड़क मंत्री, खेल मंत्री, उद्योगमंत्री, कृषिमंत्री, गृहमंत्री, विदेशी मेहमान, विपक्ष के सदस्य व नवनिर्वाचित सदस्यों की भूमिका बखूबी निभाई। जिसमें निर्णायक मंडल की भूमिका आशा खुराना व मनोज कुमार की अध्यक्षता में निभाई गई। संसद में प्रश्नकाल स्तर में स्पीकर के माध्यम से महंगाई, भ्रष्टाचार, बढ़ती आबादी, विदेश नीति, टूटी सडकों, कन्या भ्रूण हत्या, मिड डे मिल व युवाओं में निरंतर बढ़ती नशा प्रवृति को लेकर कई प्रश्न पूछे गए। उन्होंने सरकार पर धरतीपुत्रों की अनदेखी व बढ़ती महंगाई के प्रति गंभीर नही होने के आरोप लगाए। विशोषाधिकार हनन में जम्मू कशमीर में आए दिन हो रहे आतंकी व अलगाववाद के हमलों से होने वाले जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट, कोयला घोटाला जैसे मुद्दों की रिपोर्ट मांगी गई। प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने सांसदों की भूमिका का सही चित्रण प्रस्तुत कर सभी का मन मोहा। संसद में विपक्षी नेताओं ने कई बिल मौके पर ही पास करवा लिए। विपक्षी नेताओं ने विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार पर निशाना साधा। आशा खुराना ने संसद की शक्तियों एवं कार्यो के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए बच्चों को राजनीति के विषय में गहन जानकारियां दी। स्कूल प्रधानाचार्य राजीव भूटानी ने कहा कि बच्चों द्वारा आयोजित संसद प्रतियोगिता को देख उन्हें ऐसा लग रहा था कि जैसे वह दिल्ली के अंदर असल में संसद के अंदर बैठे संसद की कार्यवाही को देख रहे है।
खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी टुटेजा ने बच्चों द्वारा आयोजित संसद प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा किए गए अभिनय की सराहना करते हुए स्टाफ सदस्यों एवं बच्चों को बधाई दी। इस मौके पर राजनीतिक विज्ञान प्रवक्ता ईर्श्वर ¨सह, ज¨तद्र पाल ¨सह डाचर, मुकेश शर्मा, दीपक शर्मा, बलबीर ¨सह, याद¨वद्र ¨सह व रिचा सहित अन्य मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।