Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor: 'आतंक का खात्मा जड़ से जरूरी', सीजफायर पर क्या बोले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता

    पहलगाम आतंकी हमले में शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने सरकार के संघर्ष विराम के फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करना ज़रूरी है। अगर पाकिस्तान संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है तो उसे पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवादियों को पालने वालों को कड़ा सबक सिखाया है।

    By Pawan sharma Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 12 May 2025 12:01 AM (IST)
    Hero Image
    सीजफायर पर लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल क्या बोले। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, करनाल। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में बलिदान होने वाले नेवी के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने कहा कि वह सरकार के संघर्ष विराम के निर्णय से सहमत हैं। उन्होंने कहा कि आतंक का खात्मा जड़ से होना जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में अभी भी आतंकी अड्डे बताए जा रहे हैं। वह सरकार के इस निर्णय को भी सही मानते हैं कि यदि आतंकवादी हमला करते हैं तो उसे युद्ध माना जाएगा। यदि पाकिस्तान संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है तो उसे पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए।

    सेना को दी बधाई

    ऑपरेशन सिंदूर से भारतीय सेना ने आतंकवादियों को पैदा करने वालों, उसे पालने वालों को कड़ा सबक सिखाया है। उन्होंने सेना के तीनों अंगों को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कामयाबी पर बधाई दी है।

    उन्होंने पहलगाम आतंकी घटना में जान गंवाने वाले लोगों के स्वजन के प्रति सांत्वना व्यक्त की। वह भी उक्त घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों का दर्द वह महसूस कर रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि आपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद का पोषण करने वालों में खौफ पैदा किया है। यह पूरी दुनिया ने देख लिया है कि भारत आतंकवाद को सहन नहीं करेगा और उसके खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है। पहलगाम आतंकी घटना के बाद पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हो गया था। प्रत्येक भारतीय नागरिक सरकार के साथ लामबंद हो गया था।

    बलुचिस्तान को अलग देश बना देना चाहिए

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की भावनाओं के अनुरूप सेना को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की खुली छूट प्रदान की तो साथ ही सेना एक्शन में आ गई है। आतंकी घटनाओं के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारा गया था। अब सीज फायर हो चुका है और वह इससे सहमत है।

    लेकिन यदि पाकिस्तान सीज फायर का उल्लंघन करता है तो उसका पूरी तरह से सफाया कर देना चाहिए। पाकिस्तान के टुकड़े कर बलुचिस्तान को अलग देश बना देना चाहिए।