Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहीदों के सम्मान में 121 लोगों ने किया रक्तदान

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 06 Mar 2019 08:43 AM (IST)

    पंजाबी धर्मशाला में जेसीआइ असंध की तरफ से शहीदों के सम्मान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 121 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। श्रीराम एग्रो के एमडी सतीश गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि व आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल पांचाल जेजेपी नेता धर्मबीर मान बल्ला व समाजसेवी योगेश कंसल ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की।

    शहीदों के सम्मान में 121 लोगों ने किया रक्तदान

    संवाद सहयोगी, असंध : पंजाबी धर्मशाला में जेसीआइ असंध की तरफ से शहीदों के सम्मान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 121 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। श्रीराम एग्रो के एमडी सतीश गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि व आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल पांचाल, जेजेपी नेता धर्मबीर मान बल्ला व समाजसेवी योगेश कंसल ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। शिविर में दस व्यक्तियों ने पहली बार व एडवोकेट जेसी पंकज कौशिक ने 21वीं बार रक्तदान किया। जेसीआइ के पदाधिकारियों ने शिविर में आए सभी अतिथियों का समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पीजीआइ खानपुर की टीम ने रक्त एकत्रित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेसीआइ के प्रधान मुकेश राणा ने कहा कि रक्तदान शिविर की टैग लाइन हमारा रक्त सरहद तक.. दी गई है। सीमा पर हमलों के कारण हमारे बहुत से जवान घायल होते हैं उनके लिए हमने आज ये रक्तदान शिविर आयोजित किया था ताकि हमारा रक्त सरहद पर हमारे सैनिकों के काम आ सके।

    इस अवसर पर जेसी सियाराम शर्मा, जेसी रणबीर राणा, जेसी हरप्रीत सिंह, जेसी कुलविद्र गाबा, जेसी कर्ण राणा, जेसी रामरूप शर्मा, जेसी राजिद्र जांगड़ा, जेसी दीपक चौहान, जेसी सन्नी राणा, जेसी अनिल कंसल, जेसी डा. संदीप, जेसी नरेंद्र व ईश्वर दत्त मौजूद रहे।