अब जलमाना होगा नशामुक्त, ग्रामीणों ने उठाया बीड़ा
संवाद सूत्र जलमाना असंध क्षेत्र का गांव जलमाना अब नशा मुक्त होगा। यहां किसी प्रकार का नशा नह
संवाद सूत्र, जलमाना : असंध क्षेत्र का गांव जलमाना अब नशा मुक्त होगा। यहां किसी प्रकार का नशा नहीं बिकने दिया जाएगा। इसके लिए ग्रामीणों ने ही बीड़ा उठाया है, जिन्होंने जागरूकता से लेकर हर संभव प्रयास करने के साथ-साथ जिला व पुलिस प्रशासन से भी नशे पर अंकुश लगाने की मांग की है। यहीं नहीं उन्होंने चेतावनी दी है कि प्रशासन कुछ नहीं कर पाया तो वे गृह मंत्री अनिल विज व मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी मिलेंगे, लेकिन गांव को नशे के चलते बर्बाद नहीं होनें देंगे। गांव के युवाओं में लगातार बढ़ रहे नशे के चलन से चितित गांव के मौजिज लोगों व समाजसेवियों ने गुरुद्वारा सिंह सभा भीखी में इक्टठा होकर गांव नशा मुक्त अभियान की योजना बनाई। युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने को लेकर लिए गए इस फैसले में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और नशा न बिकने देने का सकंल्प लेते हुए प्रशासन से गांव को नशे से मुक्ति दिलाने की भी अपील की। सोच बदलो-गांव बदलो मुहिम से हुए प्रेरित
गांव के युवक खुशवंत सिंह, हम्मत सिंह, सतपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह विर्क, लखविन्दर सिंह, गुरजीत सिंह व कुलबीर सिंह ने बताया की सोच बदलो-गांव बदलो मुहिम से प्रेरित होकर युवाओं ने अपने गांव को नशा मुक्त बनाने की पहल की है। युवाओं ने गांव में नशा मुक्ति रैली निकालने का भी निर्णय लिया है। साथ ही पुलिस से इस दिशा में यदि समय रहते ठोस कदम नही उठाए तो पुलिस के उच्चाधिकारियों सहित प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने का निर्णय लिया है। नशे से हो रही घरों की बर्बादी
युवा कमेटी के खुशवंत सिंह, भूपेंद्र सिंह विर्क व गुरजीत सिंह ने बताया की गांवों में चली आ रही नशे जैसी कुरीतियों से घरों की बर्बादी हो रही है। इसको रोकने के लिए गांव में नशा हटाओ-बर्बादी बचाओ, अभियान के तहत आज गांव को नशा मुक्त करने के लिए मुहिम छेड़ने का सामूहिक निर्णय लिया गया है। गांव में ही पुलिस चौकी, फिर भी सरेआम बिक रहा गट्टू जैसा नशा
युवाओं ने कहा कि गांव में पुलिस चौकी भी है, इसके बावजूद नशीले पदार्थ सब्जी की तरह सरेआम बिक रहे है। हर गली-कूचे में अवैध शराब का खुर्दा खुला हुआ है। पांच से 10 रुपये में नशेड़ियों को अपनी लत के अनुसार नशा मिल जाता है। जब नशे की पूर्ति के लिए नशेड़ियों के पास पैसे नही होते तो वह खेतों में लगे ट्रासफार्मर व अन्य सामान चुरा ले जाते हैं।
खुशवंत सिंह, भुपिदर सिंह व गुरजीत सिंह ने कहा कि गांव में गट्टू, स्मेक अफीम चूरापोस्त सहित विभिन्न प्रकार का भयानक नशा बिक रहा है जो तरल पदार्थ के रूप में भी है। प्रति माह नशे की बदौलत दो मृत्यु हो रही है। पुलिस चौकी का ग्रामीण पूरा सहयोग करते हैं, लेकिन पुलिस महकमें के लोग ही सूचना देने वाले लोगों का नाम तस्करों को बता देते हैं। जिससे गांव में तनाव होता है, लेकिन अब युवा ही गांव में किसी भी प्रकार का नशा नही बिकने देंगे। इस अवसर पर गुरबचन सिंह, गुरविदर सिंह, गरजेंट सिंह, दविद्र सिंह आदि उपस्थित रहे। लोग सहयोग करें तो दोषियों पर जल्द व सख्त कार्रवाई होगी : डीएसपी
डीएसपी असंध रमेश चंद का कहना है कि नशे की तस्करी कर रहे तस्करों की धरपकड़ जारी है। रोजाना एक्साइज सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। जलमाना में ऐसी कोई समस्या है तो लोग पुलिस का सहयोग करें, दोषियों पर सख्त व जल्द कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।