Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG Result 2025: करनाल के छोरे हर्ष गांधी का कमाल, हरियाणा में किया टॉप; AIR में 11वां स्थान

    By Jagran NewsEdited By: Rajiv Mishra
    Updated: Sat, 14 Jun 2025 08:06 PM (IST)

    करनाल के हर्ष गांधी ने नीट यूजी में हरियाणा में पहला स्थान प्राप्त कर इतिहास रचा है। उन्होंने अखिल भारतीय स्तर पर 11वां स्थान हासिल किया है। हर्ष ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है जिन्होंने मार्गदर्शन किया। हर्ष के माता-पिता दोनों डॉक्टर हैं और हर्ष अब एमबीबीएस में दाखिला लेने की तैयारी कर रहे है।

    Hero Image
    करनाल के छोरे हर्ष गांधी ने नीट में प्रदेश में पहला स्थान पाया। (फोटो- जागरण)

    जागरण संवाददाता, करनाल। नीट यूजी के परिणाम में करनाल निवासी हर्ष गांधी ने रिकार्ड कायम किया है। गांधी ने हरियाणा में पहला और आल इंडिया स्तर पर 11 स्थान हासिल किया है। हर्ष गांधी के शानदार प्रदर्शन पर उनके माता पिता के साथ साथ शिक्षकों ने भी खुशी जाहिर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्श गांधी ने अपनी 10वीं की पढ़ाई सैंट थैरेसा कांवेट स्कूल करनाल से पूरी की है। उसके बाद इन्होंने अपनी 12वीं की परीक्षा सेक्टर-आठ स्थित जेनेसिस स्कूल से पूरी की थी। हर्ष का कहना है कि नीट की परीक्षा पास करने को लेकर वह पिछले दो साल से रोजाना 10 घंटे पढ़ाई करता था। बातचीत के दौरान हर्ष ने कहा कि इस दौरान उसने सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी।

    हर्ष के पिता बोले- हमारे लिए सबसे अधिक खुशी का दिन

    हर्ष के पिता डॉ. अरुण गांधी ने बताया कि आज का दिन हमारे लिए सबसे अधिक खुशी का दिन है। हमने शुरू से ही इसको अपनी जिंदगी अनुशासनात्मक तरीके से जीने की शिक्षा दी। बाकी परीक्षा के लिए जो गोल है वह इसने अपने हिसाब से पूरा किया।

    हर्ष की माता डॉ. मीनू गांधी ने बताया कि अर्श ने अपनी परीक्षा पूरी मेहनत के साथ पास की है। हर्ष प्रतिदिन आठ से 10 घंटे पढ़ाई करता था, लेकिन अपने गोल बनाकर, इसने पढ़ाई को कभी भी बोझ समझकर नहीं की। हर्ष ने बताया कि वह अब एमबीबीएस में दाखिला लेकर आगे पीजी कोर्स की तैयारी करेगा।

    हर्ष के माता पिता हैं डॉक्टर

    हर्ष गांधी के माता-पिता भी डाक्टर हैं। उनका सेक्टर-8 में अपना अस्पताल हैं। हर्ष इकलौती संतान है। हर्ष ने नीट यूजी के बेहतर परिणाम के लिए अपने माता-पिता व जेनेसिस संस्थान के शिक्षकों को दिया है। उसने बताया कि अगर जीवन में मार्गदर्शन करने के लिए अच्छे शिक्षक हो तो मंजिल तक पहुंचना आसान हो जाता है। इस दौरान परिवार के लोगों और शिक्षकों ने ढोल बजाकर और मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।