Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाल पुरस्कार के लिए आवेदन 31 जुलाई तक, 25 बच्चों का किया जाएगा चयन

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 04:47 PM (IST)

    करनाल के उपायुक्त उत्तम सिंह ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2025 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह पुरस्कार बहादुरी खेल विज्ञान कला जैसे क्षेत्रों में असाधारण प्रदर्शन करने वाले 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को दिया जाएगा। आवेदन 31 जुलाई तक किए जा सकते हैं और पुरस्कारों की घोषणा 26 दिसंबर को होगी। राष्ट्रपति द्वारा चयनित 25 बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।

    Hero Image
    बाल पुरस्कार के लिए आवेदन 31 जुलाई तक

    जागरण संवाददाता, करनाल। उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर आवेदन किए जा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2025 के तहत बहादुरी, खेलकूद, सोशल साइंस, विज्ञान एवं तकनीक पर्यावरण सहित आर्ट एवं कल्चर के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चे जिनकी आयु 18 वर्ष तक की हो, को ही प्रदान किए जाते हैं।

    अगले साल जनवरी में आयोजित होने वाले समारोह में राष्ट्रपति द्वारा चयनित बालकों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अवॉर्ड की घोषणा 26 दिसंबर को राष्ट्रीय वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि बाल पुरस्कार में विभिन्न श्रेणियों के तहत कुल 25 बच्चों का चयन किया जाएगा।

    पुरस्कारों में पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने चयन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा प्राप्त आवेदनों की छंटनी की जाएगी उसके बाद फाइनल नामों का चयन राष्ट्रीय समिति द्वारा किया जाएगा।