Haryana News: करनाल में नाबालिग ने पंखे से लटक कर दी जान, जांच में जुटी पुलिस
करनाल के शिव कॉलोनी में एक 17 वर्षीय सन्नी नामक लड़के ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। रामनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है लेकिन आत्महत्या का कारण अभी तक अज्ञात है। सन्नी के मामा ने बताया कि वह देर तक सोता था और परिवार में कोई झगड़ा भी नहीं था। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
जागरण संवाददाता, करनाल। शिव कालोनी में एक नाबालिग ने पंखे पर लटककर जान दे दी। सूचना मिलने पर रामनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। फिलहाल आत्महत्या के पीछे के कारणों को पता नहीं चल पाया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक सन्नी 17 वर्षीय के मामा रणबीर ने बताया कि सन्नी देर तक सोता है। रविवार सुबह उसकी माता दुकान पर चली गई और उसका पिता आटो लेकर काम पर चला गया। बड़ा भाई भी काम पर चला गया था। इसके बाद दोपहर को बड़ा भाई खाना खाने आया तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला।
इसके बाद उसने खिड़की से अंदर देखा तो उसका भाई पंखे पर फंदे से लटका हुआ था। उसने ही अन्य स्वजनों को सूचना दी। सन्नी ने 8वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। वह 9वीं कक्षा में पढ़ता था लेकिन परीक्षा नहीं दे पाया। घर में कोई झगड़ा भी नहीं था और न ही वह मानसिक रूप से परेशान था। वहीं रामनगर थाना के जांच अधिकारी विक्रम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।