आगाज-ए-दोस्ती यात्रा में सदभावना और शांति का संदेश
देश में सद्भावना और शांति बनाए रखने के लिए निकाली जाने वाली आगाज-ए-दोस्ती यात्रा का तरावड़ी के राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचने पर स्वागत किया गया।
संवाद सहयोगी, तरावड़ी : देश में सद्भावना और शांति बनाए रखने के लिए निकाली जाने वाली आगाज-ए-दोस्ती यात्रा का तरावड़ी के राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचने पर स्वागत किया गया। हरियाणा प्रदेश सर्व सेवा संघ एवं जय भारत युवा मंडल के पदाधिकारियों ने यात्रा में शामिल सभी सदस्यों का पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया और यात्रा पर फूल भी बरसाए गए। अध्यक्ष राम सिंह चौधरी ने बताया कि दिल्ली से बाघा तक जाने वाली यह यात्रा दिल्ली में गांधी समाधि राजघाट से औपचारिक रूप से चली थी। यात्रा में कार्टूनिस्ट आबिद सूर्ती, शहीद-ए-आजम भगत सिंह के भांजे प्रो. जगमोहन सिंह, हिदूस्तान के अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के वंशज नवाब शुऐब खान, अमर बलिदानी महाराजा दुर्गा सिंह के वंशज बिजेंद्र सिसोदिया, शहीद परिवार से अदनान फारूकी, गांधीवादी वीणा बहन, प्रसिद्ध साहित्यकार रामशरण जोशी, पूर्व आईएएस जयवंती श्योकंद समेत कई लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर डॉ. सर्बजीत कौर, प्रदीप गुलिया, नरेंद्र चौधरी, मोनी जांगड़ा, छाया शर्मा, श्रुति चौधरी, वनीता, बेबी बामनिया व रोहित बामनिया मौजूद रहे।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप