Karnal News: मेडिकल कॉलेज के ओटी मास्टर पर छात्राओं ने लगाए शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप
कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने ऑपरेशन थिएटर मास्टर पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। 2022-23 बैच की छात्राओं ने सात पेज का शिकायत पत्र सौंपकर ओटी मास्टर पर माइंडवॉश करने का आरोप लगाया है।

करनाल, जागरण संवाददाता। कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे पक्ष-विपक्ष के विधायकों के प्रतिनिधिमंडल के आगे बीएससी ओटी टेक्नीशियन की छात्राओं ने ऑपरेशन थिएटर मास्टर पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। 2022-23 बैच की छात्राओं ने सात पेज का शिकायत पत्र प्रतिनिधिमंडल को सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल की चेयरपर्सन सीमा त्रिखा छात्राओं से अकेले में बात करने लगीं तो छात्राएं अपने आंसू नहीं रोक पाईं और सिसक-सिसककर दर्द सांझा किया। आनन-फानन में कालेज प्रबंधन की ओर से मीडिया को कवरेज से रोकने का प्रयास किया गया लेकिन तब तक सारा मामला खुल चुका था। छात्राओं का शिकायत पत्र भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है। कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी और इंदुराज ने भी छात्राओं की बात ध्यान से सुनी और मामला समझने के बाद तुरंत एक्शन लेने की बात कही।
यह भी पढ़ें: Haryana News: ट्राला के कुचलने से बेलदार की मौत, 100 मीटर तक घसीटा
क्या है मामला?
सुबह 11.30 बजे विधायक सीमा त्रिखा, शमशेर सिंह गोगी, इंदुराज, मोहम्मद इलियास और शीशपाल सिंह कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे। कॉलेज ब्लाक से उन्होनें निरीक्षण शुरूकिया। प्रतिनिधिमंडल छात्र-छात्राओं के पास पहुंचा तो विधायक इंदुराज ने छात्राओं से बात की। इस बीच छात्राओं ने उनके हाथ में सात पेज का शिकायती पत्र सौंप दिया। विधायक ने चेयरपर्सन सीमा त्रिखा को बुलाया और इस बारे में अवगत करवाया।
शिकायत पत्र में लगाए ये आरोप
शिकायत पत्र में छात्राओं ने बताया कि ओटी मास्टर पवन कुमार की ओर से उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। ओटी मास्टर ने बच्चों को लालच दिया कि जो उसे हर बात बताएगा, उसको सीआर यानी क्लास रिप्रजेंटेटिव बनाया जाएगा और पीजीआई चंडीगढ़ में नौकरी लगवाई जाएगी। पीटी टीचर छात्राओं को कहता है कि बंद गले के कपड़े अच्छे नहीं लगते। ऐसे कपड़े पहनो, जिसमें ब्यूटी दिखे। छात्राओं को अकेले में अभद्र कमेंट करता है। प्रेम रस की किताबें पढ़ाता है। गालियां देते हुए डबल मीनिंग बातें करता है।
दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई : सीमा त्रिखा
विधायक दल की चेयरपर्सन सीमा त्रिखा ने कहा कि बेटियों ने उन्हें शिकायत सौंपी, जिसमें एक कर्मचारी पर सेक्सुअल हरासमेंट और मेंटली टार्चर करने के आरोप लगाए हैं। कालेज की नौ सदस्यीय आंतरिक जांच कमेटी 15 दिन तक जांच करेगी। आरोपित कर्मचारी को तीन सप्ताह की छुट्टी भेज दिया है ताकि जांच प्रभावित न हो। आरोप सिद्ध होते हैं तो सख्त कार्रवाई की जायेगी और ऐसे लोगों की ट्रांसफर की बात मुख्यमंत्री से करूंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।