Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भूपेंद्र हुड्डा हो गए हैं बेरोजगार, मैं उन्हें रोजगार दिलवाने को तैयार', मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री पर कसा तंज

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 08:13 AM (IST)

    केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि वे बेरोजगार हैं तो वे उन्हें रोजगार दिलाने को तैयार हैं। करनाल में राज्य स्तरीय रोजगार मेले में उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार युवाओं को सही तरीके से रोजगार के लिए विदेश भेजने के लिए उचित कदम उठा रही है।

    Hero Image
    केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने भूपेंद्र हुड्डा पर तंज कसा है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, करनाल। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर तंज कसा है। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने बयान दिया था कि हरियाणा में घोटालों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यदि भूपेंद्र सिंह हुड्डा बेरोजगार हो गए हों तो मैं उन्हें रोजगार दिलवाने के लिए तैयार हूं। उन्हें कहीं ना कहीं रोजगार दिलवा देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कांग्रेस नेताओं के उस बयान पर भी जवाब दिया, जिसमें वह प्रदेश कानून व्यवस्था लचर होने की बात कहते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि यही बात वह कह रहे हैं कि इन नेताओं के पास कोई रोजगार बचा नहीं है। यदि उन्हें रोजगार चाहिए तो उनके पास आ जाएं। मेरे पास रोजगार बहुत है।

    केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल शनिवार को करनाल के डॉ. मंगलसेन सभागार में राज्य स्तरीय रोजगार मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आए थे। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मेले में अमेरिकी व्यवसायी व समाजसेवी राजविंद्र बोपाराय भी आए हैं।

    उन्होंने कहा कि वह अमेरिका में 500 पशु चिकित्सकों को रोजगार उपलब्ध करवा सकते हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि हरियाणा से उन्हें यह 500 प्रशिक्षित चिकित्सक मुहैया करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि युवा डंकी के रास्ते से विदेश जा रहे थे, जो गलत है। हरियाणा सरकार सही तरीके से युवाओं को रोजगार के लिए विदेश भेजने के प्रति उचित कदम उठा रही है।

    अब तक 200 युवाओं को इजरायल भेजा जा चुका है। एक हजार की और मांग आई है। सरकार ने स्वरोजगार के लिए भी कई योजनाएं लागू की हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत छोटे-मोटे काम-धंधों के लिए दस लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। युवा अपने स्किल को बढ़ाने के लिए कार्य करें।

    'विपक्ष वैसे ही वोटर के नाम कटने का शोर मचा रहा'

    राज्य स्तरीय मेल के बाद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ट्रेन के माध्यम से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म पर उन्होंने यात्रियों से बातचीत की। एक प्रवासी युवक से उन्होंने बात कि तो पता चला कि वह बिहार जा रहा है।

    करनाल में पल्लेदारी का काम करता है। केंद्रीय मंत्री ने युवक से पूछा कि उसका वोटर लिस्ट से नाम तो नहीं कटा बिहार में है। इस पर युवक ने कहा कि उसका नाम नहीं कटा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्ष वैसे ही वोटर के नाम कटने का शोर मचा रहा है।