पाकिस्तान आतंकवाद खत्म करे, POK वापिस दे', संबंध सुधारने को हम तैयार बोले- मनोहर लाल
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर सवाल उठाने पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया जो एक बड़ा काम था। खेल का अपना अनुशासन होता है। मैच पाकिस्तान में नहीं दुबई में हो रहे हैं।

जागरण संवाददाता, करनाल। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के आयोजन को लेक सवाल उठाए जाने पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने करनाल प्रवास के दौरान प्रतिक्रया दी।
उन्होंने सेक्टर नौ स्थित पार्टी कार्यालय कर्ण कमल में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी भी तरह के आरोप को लगाए जाने से पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए। हमले पहले पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर चलाया तो यह कोई छोटा विषय नहीं था। बल्कि बड़ा काम था। इसकी चारों ओर प्रशंसा हुई है।
आज भी हमने दुश्मनों को चेतावनी दी हुई कि नापाक हरकत करने पर कड़ा जवाब दिया जाएगा। लेकिन विश्व में खेल का अपना एक अनुशासन पर होता है और कोरम होता है।
यह मैच पाकिस्तान में नहीं हो रहे हैं। यह मैच दुबई में हो रहे हैं। आखिरी हमें दुश्मनी स्थायी बनाए रखनी है, ऐसा नहीं है। हां हमारी कुछ शर्ते हैं। आतंकवाद को समाप्त करना होगा और पीआओ को देना होगा, यह शर्तें मानेंगे तो पाकिस्तान से अच्छे संबंध बनाने में कोई अड़चन नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।