Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महेंद्र हत्याकांड: सातों आरोपितों के खिलाफ नहीं मिले ठोस साक्ष्य, सूचना देने वाले को 25 हजार का इनाम

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 13 Oct 2020 05:22 AM (IST)

    जागरण संवाददाता करनाल वर्ष 2018 में चर्चा में आया महेंद्र हत्याकांड पुलिस के लिए अनसुलझी प

    महेंद्र हत्याकांड: सातों आरोपितों के खिलाफ नहीं मिले ठोस साक्ष्य, सूचना देने वाले को 25 हजार का इनाम

    जागरण संवाददाता, करनाल : वर्ष 2018 में चर्चा में आया महेंद्र हत्याकांड पुलिस के लिए अनसुलझी पहेली बन गया है। इसमें नामजद किए गए सभी सातों आरोपितों के खिलाफ पुलिस को कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले हैं, जिसके चलते अब इस हत्याकांड के संदर्भ में सटीक सूचना देने को पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। बता दें कि गांव सांवत वासी करीब 42 वर्षीय महेंद्र सिंह का शव गांव के समीप ही बंद पड़ी गत्ता फैक्ट्री के पास 31 मई 2018 को मिला था। मृतक के भाई संजीव कुमार ने अगले ही दिन पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाए थे कि गत्ता फैक्ट्री बंद थी, जिसे गोदाम के तौर पर प्रयोग किया जाता था। वहां पर शमशेर सिंह, कृष्ण कुमार, ईश्वर सिंह, प्रकाश, जिले सिंह, महेंद्र व सुनील आते -जाते थे और उसका भाई महेंद्र भी नौकर लगा हुआ था। भाई ने उसे कई बार बताया था कि उसके साथ मारपीट की गई। संजीव कुमार ने आरोप लगाए थे कि उसके भाई की हत्या की गई है, जिसमें उक्त सभी लोगों का हाथ है। पुलिस ने सभी छह भाइयों के अलावा परिवार के ही सुनील कुमार के खिलाफ भी हत्या का मामला दर्ज कर तमाम पहलुओं से जांच शुरू कर दी थी। नहीं मिले ठोस साक्ष्य : एसपी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी गंगा राम पूनिया का कहना है कि पुलिस ने शिकायत मिलते ही सभी आरोपितों पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। हरसंभव जांच के बाद भी अभी तक आरोपितों के खिलाफ कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिल पाया है। अब इस हत्याकांड को लेकर सटीक सूचना देने पर विभाग की ओर से 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner