Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़की से बात करते देख युवक ने की छात्र की पिटाई, आहत प्रेमी जोड़े ने खाया जहर

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 22 Jul 2017 08:39 PM (IST)

    छात्र और छात्रा का प्रेम प्रसंग चल रहा था। रात में दोनों आपस में बात कर रहे थे। इस दौरान उन्हें पड़ोसी युवक ने देख लिया और छात्र की पिटाई कर दी। इससे आहत होकर दोनों ने जहर खाया।

    लड़की से बात करते देख युवक ने की छात्र की पिटाई, आहत प्रेमी जोड़े ने खाया जहर

    जेएनएन, घरौंडा (करनाल)। मारपीट से आहत कस्बे के नाबालिग छात्र व छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल लिया। छात्र ने शुक्रवार रात निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं छात्रा करनाल के मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। मामला प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। मरने वाले छात्र के परिजनों का आरोप है कि एक युवक ने शुभम के साथ मारपीट की थी, जिससे आहत होकर दोनों ने जहरीला पदार्थ निगल लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किला कालोनी में रहने वाले 11वीं कक्षा का छात्र विक्रम उर्फ शुभम (17) और कस्बे की एक छात्रा के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। बृहस्पतिवार रात प्रेमी जोड़ा छात्रा के घर के पास बातचीत कर रहा था। इसी दौरान पड़ोसी युवक ने उन्हें देख लिया और उसने छात्र के साथ मारपीट की। इससे आहत होकर छात्र व छात्रा शहर के रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए, जहां दोनों ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। बाद में छात्र ने जहर निगलने की सूचना मोबाइल फोन से अपने मां को दी।

    यह भी पढ़ें: शौच के लिए गई युवती से युवक ने किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

    सूचना मिलते ही परिजन उन्हें खोजते हुए स्टेशन पहुंचे। काफी देर बाद छात्र व छात्रा स्टेशन पर मिल गए। छात्र के हाथ पर किसी धारदार हथियार के निशान भी थे, जिससे लग रहा था, उसने अपनी कलाई की नस काटी हो। दोनों को सीएचसी में भर्ती करवाया, जहां से उन्हें करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मगर परिजन छात्र को अपर्णा अस्पताल ले गए, जहां शुक्रवार रात लगभग सवा 12 बजे छात्र ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को की। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल में पहुंच गई।

    मृतक शुभम की मां नीलम की शिकायत पर घरौंडा निवासी काटी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है।

    -धर्मबीर सिंह, जांच अधिकारी

    यह भी पढ़ें: रेलिंग तोड़कर नदी में गिरा साबुन से भरा ट्रक, बमुश्किल बचकर निकला चालक