ग्रामोदय अभियान के तहत 75 गांवों में बनेंगे पुस्तकालय
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ग्रामोदय अभियान के तहत प्रदेश के कम से कम 75 गांवों में पुस्तकालय खोलने का संकल्प किया गया है। इस कार्य में आम जनता के साथ-साथ सरकार एवं संस्थाओं से भी सहयोग लिया जाएगा।

करनाल (विज्ञप्ति : आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ग्रामोदय अभियान के तहत प्रदेश के कम से कम 75 गांवों में पुस्तकालय खोलने का संकल्प किया गया है। इस कार्य में आम जनता के साथ-साथ सरकार एवं संस्थाओं से भी सहयोग लिया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास को इस अभियान का हिस्सा बनाया गया है। संयुक्त प्रयास से इस वर्ष के दौरान प्रदेश के 75 गांवों में पुस्तकालय बनाए जाएंगे। पुस्तकों की हार्ड कापी के साथ-साथ उनके डिजिटल संस्करण भी पाठकों को सुलभ कराए जाएंगे। इनके अलावा अध्ययन के अन्य संसाधनों की भी सुविधा मिलेगी।
यह जानकारी हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डा. वीरेंद्र सिंह चौहान ने सोमवार को रेडियो ग्रामोदय के लाइव कार्यक्रम में चर्चा के दौरान दी। इस मौके पर उन्होंने बताया कि अभियान के तहत गांव के हर पुस्तकालय में एक आडियो स्टूडियो बनाने की भी योजना है ताकि पुस्तकों के अध्ययन के बाद इच्छुक व्यक्ति उसका नोट भी तैयार कर सके। विषय वस्तु को कंठस्थ करने में यह आडियो नोट मददगार साबित हो सकता है। आस्ट्रेलिया से जुड़े ललित उत्तम ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश के लगभग सभी गांवों का कोई न कोई व्यक्ति विदेश में रहता ही है। यदि ऐसे सभी लोग अपने-अपने गांव के लिए आर्थिक मदद भेजें तो अच्छा पुस्तकालय तैयार हो सकता है। ललित ने सुझाव दिया कि हर गांव के पुस्तकालय में उस गांव से संबंधित इतिहास भी उपलब्ध होना चाहिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।