पिता की हत्या के बाद दहशत में आया बेटा, डरकर पहुंचा अमेरिका; बदमाशों ने वहां भी मार दिया
अमेरिका के कैलिफोर्निया में हरियाणा के करनाल जिले के अंजनथली गांव के सागर नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद सागर का शव संदिग्ध हालात में उसी के ट्रक के सामने मिला है। घटना से पहले का वीडियो भी सामने आया है जिसमें सागर हाईवे पर ट्राला चला रहा था। साल 2018 में सागर के पिता की भी हत्या हो गई थी।
संवाद सहयोगी, तरावड़ी (करनाल)। हरियाणा के करनाल जिले के अंजनथली गांव के सागर नाम के एक युवक की अमेरिका के कैलिफोर्निया में रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई।
सागर का शव संदिग्ध हालात में उसी के ट्रक के सामने मिला है। सागर की हत्या के बाद से उनके परिवार में शोक की लहर है। सागर की हत्या के पीछे एक पुरानी रंशीन बताई जा रही है।
अमेरिका में चलाता था ट्रक
बता दें कि मृतक सागर अमेरिका में ट्रक ड्राइवर था। घटना से पहले का वीडियो सामने आया है, जिसमें सागर हाईवे पर ट्राला चला रहा था। वह हाईवे पर एक पार्किंग लाइट जली हुई गाड़ी देखता है। सागर ने गाड़ी के पास ही अपना ट्राला रोका। उसके बाद उसका शव ट्राला के आगे पड़ा दिखा है।
साल 2018 में पिता की भी हो गई थी हत्या
इसकी पुष्टि स्वजन दीपक ने की है। सागर के पिता सुरेश बबली की भी 2018 में हत्या कर दी गई थी। उसकी माता सुमन गांव की सरपंच रह चुकी हैं।
पिता सुरेश बबली की हत्या के बाद सागर को जान का खतरा था। इसी कारण वह अमेरिका में ट्रक ड्राइवर बन गया था। उसकी हत्या की वारदात ट्राले के डैशबोर्ड में लगे कैमरे में रिकॉड हुई है।
यह भी पढ़ें- स्कूल बंद कराने के लिए हॉस्टल में छात्र ने की थी हत्या, बोला- मन नहीं लग रहा था, इसलिए...
यह है रंजिश
दरअसल, सागर का परिवार एक शराब कारोबारी है और एक बार सागर के परिवार का शराब के एरिया के बंटवारे को लेकर दूसरे ग्रुप से विवाद हुआ था।
जिसके बाद 2012 और 2016 में सागर के चाचा नरेश पर फायरिंग हुई थी। इसमें वे बच गए थे। इस मामले में कृष्ण दादूपुर और नरेश को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि कृष्ण दो वर्ष बाद जमानत पर बाहर आया और फरार हो गया।
नरेश के साले पिंटू की भी हो गई थी हत्या
29 जुलाई 2018 को कृष्ण ने साथियों के साथ मिलकर नरेश के भाई सुरेश बबली की गोली मारकर हत्या कर दी थी। फिर 17 जनवरी 2019 को कृष्ण ने साथियों के साथ मिलकर नरेश के साले पिंटू की हत्या कर दी थी। वहीं, अब अमेरिका के कैलिफोर्निया में सागर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।