Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: करनाल स्टेशन पर गर्मी से बेहाल हुए यात्री, रेलवे स्टेशन पर बने प्रतिक्षालयों के एसी व पंखें बंद

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 02:26 PM (IST)

    करनाल स्टेशन पर प्रथम श्रेणी और सामान्य श्रेणी के प्रतीक्षालयों में एसी और पंखे बंद होने से यात्रियों को गर्मी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्री पंखों के लिए भटकते रहे पर कोई समाधान नहीं हुआ। अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं गया। रेलवे अधीक्षक ने जल्द ही बिजली बहाल करने का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    गर्मी से बेहाल हुए यात्री, रेलवे स्टेशन पर बने प्रतिक्षालयों के एसी व पंखें बंद

    जागरण संवाददाता, करनाल। करनाल स्टेशन के प्रथम श्रेणी के प्रतिक्षालय हॉल में यात्री गर्मी से बेहाल नजर आए। ट्रेनों के इंतजार में घर जाने के लिए बैठे हुए लोगों में कोई पंखें से हवा करते दिखा, तो कोई गर्मी से बचने के लिए हॉल से अंदर बाहर के चक्कर लगा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हॉल में अक्सर जनशताब्दी, शताब्दी आदि दूर सफर पर जाने वाले यानि प्रथम श्रेणी में यात्रा करने वाले लोग बैठते हैं। दिखावे के लिए तो प्रथम श्रेणी प्रतिक्षालय में रेलवे की ओर से एसी व पंखें लगाये हुए हैं, लेकिन वह सब बंद हैं। यही हाल सामान्य श्रेणी के प्रतिक्षालय हॉल है।

    पंखें न चलने के कारण यात्रियों को बहुत परेशानी उठानी पड़ी। अधिकारियों ने इसकी तरफ कोई ध्यान दिया दिया। सामान्य श्रेणी प्रतिक्षालय का तो यह हाल था कि कभी व वेंडरों से तो कभी अधिकारियों से पंखों के बटन के बारे में पूछते दिखे, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। अफसर अपने कमरों में हवा में बैठे मिले तो वहीं, यात्री प्रतिक्षालय के बाहर बैठे दिखे।

    कर्मचारियों का नहीं कोई ध्यान

    यात्री सुमन देवी ने बताया कि एक तो गर्मी दूसरा यहां पर बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है। यहां पर कई घंटों से पंखें नहीं चल रहे हैं। बाहर रखी कुर्सियों पर भी लोग बैठे हुए हैं। अब आदमी अंदर हाल में ही बैठेेगा। लेकिन यहां पर पंखें नहीं चल रहे हैं।

     यात्रियों को पता ही नहीं बटन कहा लगे हुए हैं

    यात्री सोमबीर सिंह ने बताया कि 10 बजे के प्रतिक्षा हॉल में बैठे हुए हैं, लेकिन यहां पर न तो पंखें चल रहे और न ही इनके बटन कहां लगे हुए हैं यह पता है। स्टेशन की व्यवस्था राम भरोसे है। सामान्य श्रेणी के लिए बने हॉल में कोई व्यवस्था नहीं है।

    आम लाेगों के लिए नहीं कोई व्यवस्था

    यात्री राजू यादव ने बताया कि स्टेशन पर आम लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। मजबूरन में लोग अंदर प्रतिक्षा हॉल में ही बैठेगा। लेकिन वहां पर पंखे नहीं चल रहे। रेलवे विभाग को गर्मी के मौसम में इन चीजों का विशेष ध्यान रखना चााहिए।

    गर्मी में बैठना हो रहा मुश्किल

    यात्री रहमान खान ने बताया कि मुझे दिल्ली जाना है, पैसेंजर ट्रेन का इंतजार कर रहा हूं। उसके आने में अभी दो घंटें बाकी है। लेकिन यहां प्रतिक्षा कक्ष में गर्मी के चलते बैठना बहुत मुश्किल हो रहा है।यहां पर किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है।

    जल्द चला दी जाएगी बिजली

    करनाल रेलवे के स्टेशन अधीक्षक संजय सक्सेना ने बताया कि कई बार अचानक कोई फॉल्ट हो जाता है। जिसकी वजह से लाइट चली जाती है। जल्द ही कारणों का पता करके बिजली चलवा दी जाएगी। इसके अलावा, स्टेशन पर व्यवस्थाएं पूरी हैं।