नागपाल मोबाइल विक्रेता की दुकान पर बदमाशों ने चलाई गोलियां, मांगी एक करोड़ की रंगदारी
करनाल में एक मोबाइल दुकान पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की और एक करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की। बदमाशों ने हवाई फायर किए और दुकान में धमकी भरी पर्ची फेंकी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने बदमाशों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है।
जागरण संवाददाता, करनाल। न्यू चार चमन स्थित शहर के नामी मोबाइल विक्रेता संदीप नागपाल की दुकान के बाहर बाइक सवार दो बदमाशों ने सोमवार देर शाम करीब आठ बजे गोली चला दी। बदमाशों ने दुकान के बाहर पहले दो हवाई फायर किए, फिर वह दुकान के शीशे पर तीसरा फायर करने वाले थे लेकिन उनकी पिस्टल नहीं चली। इसके बाद एक बदमाश दुकान के अंदर घुसा और जान से मारने की धमकी भरी पर्ची फेंक कर चला गया।
उस पर्ची में एक करोड़ रुपये की रंगदारी भी मांगी हुई है। इसके बाद वह बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सिविल लाइन थाना पुलिस, सीआईए की टीम मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को भी बुलाया था। पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी कर दी लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस को मौके से गोली के दो खोल मिले है।
गोली की आवाज सुनकर डर गए दुकानदार
जिस जगह पर नागपाल की दुकान है। वह बहुत ही भीड़ भाड़ का क्षेत्र है। इस गली कुंजपुरा रोड से मुगल कैनाल जाती है। इस गली में काफी संख्या में मोबाइल विक्रेताओं की दुकाने है। जब शाम को बदमाशों ने गोली चलाई तो सभी दुकानदार डर गए।
एक दुकान दार ने बताया कि बदमाशों ने अपना चेहरा ढका हुआ नहीं था। वह कुंजपुरा रोड की तरफ से आए और मुगल कैनाल की तरफ से फरार हो गए। वारदात को अंजाम देते समय दोनों बदमाशों के हाथ में पिस्टल थी। वह दुकान के अंदर घुसकर पिस्टल दिखाकर भी धमकी देकर गए है।
सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है पुलिस
वारदात की जगह पर लगभग सभी दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। पुलिस उन सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि बदमाशों की पहचान हो सके। फिलहाल यह वारदात किस बदमाश ने कराई है। इस बारे में पुलिस कुछ भी बताने से पीछे हट रही है।
एक मोबाइल विक्रेता की दुकान के बाहर बाइक सवार दो व्यक्ति हवाई फायर कर फरार हो गए है। सभी जगह नाकाबंदी करा दी है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।
राजीव कुमार डीएसपी करनाल।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।