चरम पर कोरोना, 18 छात्रों सहित 221 मामले सामने आए
जिले में कोरोना की स्थिति भयावह होती जा रही है। अब रोजाना केस बढ़ रहे हैं।

जागरण संवाददाता, करनाल : जिले में कोरोना की स्थिति भयावह होती जा रही है। अब रोजाना केसों का आंकड़ा 200 के पार हो गया है। शनिवार को भी जिले में 18 स्कूली छात्रों सहित 221 कोरोना के मरीज मिले हैं। संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग की टीम कवारंटाइन करने में जुटी हुई है। जहां से भी यह संक्रमित मिले हैं उनके संपर्क में आने वाले लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के लाख प्रयासों के बाद भी कोरोना की चेन नहीं टूट पा रही है। शनिवार को आए कोरोना केसों में से 183 केस आरपीसीआर व 38 केस एंटीजन टेस्ट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इधर दूसरी तरफ कोरोना संक्रमितों के ग्राफ में कमी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोविड वैक्सीनेशन की गति को बढ़ा दिया है। आंकड़े भयावह, लोग सतर्कता बरतें नहीं तो बेकाबू हो सकती है स्थिति जिले में कोरोना संक्रमण के जो आंकड़े सामने आए हैं, वह भयावह हैं। कोरोना संक्रमित सक्रिय केसों की संख्या 1271 तक पहुंच गई है। मार्च माह में कोरोना संक्रमित करीब दो हजार आ चुके हैं। संक्रमित और ठीक होने की दर में तुलना की जाए तो संक्रमण की दर बहुत ज्यादा है। अच्छी बात यह है कि पिछले दो दिन से कोरोना के कारण जिले में कोई मौत नहीं हुई है। इस समय कोरोना को लेकर जिले में यह है स्थिति
जिले में अब तक 13856 केस कोरोना संक्रमण के आ चुके हैं, जिसमें से 12418 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि 167 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत भी हो चुकी है। सक्रिय केसों की संख्या 1271 तक पहुंच गई है। शनिवार को भी 221 कोरोना के मरीज मिले हैं, जबकि 107 मरीज ठीक होकर घर वापस लौटे हैं। रविवार को 2421 सैंपलों की रिपोर्ट आएगी। ऐसे में संभव है कि यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। वर्जन
सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा ने कहा कि आंकड़ा चौकाने वाला है। लोग कोरोना के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं, यही कारण है कि मरीजों की संख्या में तेजी से उछाल देखने को मिला है। लोगों से अपील है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 की गाइडलाइन का नियमित रूप से पालन करें। कोरोना से बचाव के लिए हमेशा मास्क पहने, सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।