Karnal News: झाड़ फूंक में लगे रहे परिजन, सांप के काटने से 12 साल की बच्ची की मौत
करनाल के जटपुरा गांव में सर्पदंश से 12 साल की बच्ची की मृत्यु हो गई। परिजनों ने सांप काटने के बाद झाड़-फूंक में समय बर्बाद कर दिया। बुधवार को घर में सांप ने बच्ची को काटा था जिसके बाद उसे उल्टी होने लगी और अस्पताल ले जाने पर भी उसे बचाया नहीं जा सका।
जागरण संवाददाता, करनाल। जटपुरा गांव में सर्पदंश से 12 साल की बच्ची की मौत हो गई। स्वजन ने सर्पदंश के बाद ज्यादा समय झाड़ फुंक बीता दिया था। स्वजन ने बताया बुधवार को घर में ही सांप ने बच्ची को अंगुली पर काटा था। वो झाड़ा लगवा लाए थे। इसके बाद उल्टी लगने लगी तो उसे अस्पताल लाए जहां बच्ची बच नहीं सकी।
सांप के काटन पर क्या करें?
- इन बातों का रखें ध्यान
- बदहवास न हों, पीड़ित को पूरा हौंसला देते रहें।
- सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति के शरीर को ज्यादा हिलाए-डुलाएं नहीं। मूवमेंट कम से कम होने दें।
- सर्पदंश वाले स्थान को साफ पानी से धोएं।
- घाव को साफ कपड़े से ढक दें।
- सर्पदंश वाले स्थान के ऊपर या नीचे बंद न लगाएं।
- आभूषण उतार दें और कपड़ों को ढीले कर दें, सूजन आ सकती है।
- जितनी जल्दी हो सके, अस्पताल पहुंचने का प्रयास करें और इलाज कराएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।