Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnal News: जोहड़ में गिरा बिजली का तार, 70 पशुओं को लगा करंट; 30 गंभीर रूप से घायल, विभाग पर लापरवाही का आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Paras Pandey
    Updated: Mon, 07 Aug 2023 07:03 AM (IST)

    करनाल के गांव पुंडरक में जोहड़ में बिजली का तार गिरने से पानी में करंट आ गया। इस कारण जोहड़ में मौजूद करीब 70 पशु झुलस गए। हादसे में 30 पशु गंभीर हैं। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना के बाद बिजली विभाग पशु चिकित्सकों की टीम और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा।

    Hero Image
    70 पशुओं को लगा करंट, 30 गंभीर रूप से घायल

    काछवा (करनाल),संवाद सहयोगी। करनाल के गांव पुंडरक में जोहड़ में बिजली का तार गिरने से पानी में करंट आ गया। इस कारण जोहड़ में मौजूद करीब 70 पशु झुलस गए। हादसे में 30 पशु गंभीर हैं। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना के बाद बिजली विभाग, पशु चिकित्सकों की टीम और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीण संदीप ने बताया कि रविवार दोपहर को जोहड़ में करीब 500 पशु आए थे, जिनमें ज्यादातर दुधारू हैं। जोहड़ के पास एक किसान की ओर से दो लंबे-लंबे बांस लगाकर ट्रांसफर से बिजली की तार ले जाई गई थी। अचानक बांस पानी में गिर गया और साथ ही बिजली की तार भी पानी में गिर गए। बिजली के तार 11 हजार वाल्ट की हाईटेंशन से निकले हुए थे।

    तार पानी में गिरने के बाद करंट आ गया। इस कारण पशु भी करंट की चपेट में आ गए। पशुपालक राममेहर ने बताया कि इस तार को लेकर पहले भी कई बार बिजली विभाग के जेई को शिकायत दे चुके हैं। जेई की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। उसकी दो भैंसों को ट्रैक्टर की मदद से जोहड़ से बाहर निकाला गया। दो महीने पहले ही वह लाखों रुपये में इन्हें खरीदकर लाया था।

    दोनों भैंस रोजाना 18-18 लीटर दूध देती हैं। इन्हीं से उनके घर का गुजारा चल रहा था। उनकी मांग है कि हादसे से हुई क्षति का उन्हें मुआवजा दिया जाए। बिजली निगम की एसडीओ अदिति ने बताया कि जिस भी व्यक्ति ने जोहड़ के ऊपर बांस लगाकर बिजली की तार और खंभा लगाया था, इसकी जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।