Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंसानियत शर्मसार! चंद रुपयों के लिए बेच दी डेढ़ माह की बच्ची, मामला जान कांप जाएगा कलेजा

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 10:04 PM (IST)

    करनाल में डेढ़ महीने की बच्ची को 1.70 लाख रुपये में बेचने का मामला सामने आया है। रामनगर पुलिस ने मां की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। सीडब्ल्यूसी ने बच्ची को ज्वालाजी से बरामद कर बाल भवन में रखा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है जिसमें बच्ची के माता-पिता पर भी संदेह है जो दिव्यांग हैं। आरोपियों की तलाश जारी है।

    Hero Image
    डेढ़ माह की बच्ची को 1.70 लाख रुपये में बेचा (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, करनाल। कर्ण नगरी में एक डेढ़ महीने की बच्ची को बेचने का मामला सामने आया है। इस मामले में रामनगर थाना पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। बच्ची को करीब 1.70 लाख रुपये में ज्वालाजी एक परिवार को बेचा गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीडब्ल्यूसी के संज्ञान में यह मामला आया और बच्ची को बरामद कर लिया है। बच्ची का मेडिकल कराया जाएगा और फिर उसे बाल भवन में रखा जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की रही है।

    अभी तक आरोपितों को गिरफ्तार ही नहीं किया गया है। बच्ची के माता पिता गरीब है और दोनों ही दिव्यांग है। वहीं पुलिस को बच्ची की मां पर भी रुपये लेकर बच्ची को बेचने का संदेह है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

    प्राइवेट अस्पताल में मिला था आरोपित

    महिला ने बताया कि वह बहुत गरीब है। वह और उसका पति दोनों दिव्यांग है। उनके पास रहने का कोई ठिकाना नहीं है। उसके पास चार लड़कियां और एक लड़का है। उनकी उम्र 14 साल, 10 साल, 8 साल, 5 साल है। एक बच्ची अभी डेढ़ महीने पहले ही हुई है।

    उसकी तबीयत खराब होने पर वह हांसी चौक स्थित परुथी अस्पताल में लेकर गई थी। वहां उसे नर्स ने उसे रामनगर निवासी परमजीत से मिलवाया। कहां की यह व्यक्ति गरीबों की मदद करता है और एक संस्था चलाता है।

    इसके बाद उसे व्यक्ति ने उससे उसके परिवार के बारे में पूछा तो उसने बताया दिया की वह गरीब है। उसके पास रहने का ठिकाना भी नहीं है। उसने उसका मोबाइल नंबर ले लिया।

    मकान बनवाने व नकली टांग चढ़वाने का दिया था लालच

    आरोपित अपनी पत्नी आरती के साथ दो दिन बाद महिला की झुग्गी में गया। वहां उसने महिला को मकान बनवा व बच्चों के भविष्य को बनवाने का लालच दिया और अपने घर बुलाया। 4 मार्च को बच्ची की मां आरोपित के घर गई अपने पति के साथ गई।

    जब वह उनके घर रामनगर में पहुंची तो वहां तीन महिलाएं और चार आदमी मौजूद थे। उन्होंने उसकी टांग के बारे में पूछा तो उसने बताया कि ट्रेन के नीचे आने से कट गई थी। आरोपितों ने उसे कुछ रुपये दिए कहा कि नकली की टांग लगवा लेना। इसके बाद उन्होंने कहा तुम्हारी डेढ़ माह की बच्ची है। यह बीमार है।

    उनकी संस्था इसका इलाज करा देगी। इस बच्ची को यहीं पर छोड़ जाओ। वह बच्ची को वहां छोड़कर घर आ गई। उसकी जानकारी महिला ने जब पूछा की तुम्हारी बच्ची कहां है तो उसने उस महिला को सारी बात बता दी। वह महिला बोली की आजकल बच्चों के शरीर के अंग निकाल लेते हैं। उसे बेच देते हैं।

    यह सुनकर वह डर गई। वह बच्ची को वहां लेने गई तो आरोपितों ने कहा कि टांग लगवाने के जो रुपये दिए है वह बच्ची के नाम के थे। अब बच्ची नहीं मिलेगी। उसे हिमाचल भेज दिया है आगे व विदेश में चली जाएगी। आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया।

    इसके बाद आस पास के लोग इकट्ठे हो गए, उन्होंने थाना में शिकायत देने की बात कही तो आरोपितों ने कहा कि बच्ची को ले जाना। जब वह दो दिन बाद 6 अप्रैल को बच्ची को लेने गई तो वहां बैठी महिलाओं ने बताया कि तुम्हारी बच्ची को बेच दिया है। वह ज्वालाजी चली गई है। अब नहीं आएगी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दी।

    बच्ची को ज्वालाजी से बरामद कर लिया है। 1.70 लाख रुपये में बच्ची को बेचा गया था। बच्ची का मेडिकल कराया जाएगा। रामनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।उमेश चानना, चेयरमैन सीडब्ल्यूसी करनाल। वर्जन बच्ची की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। बच्ची बरामद हो चुकी है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

    संदीप कुमार, रामनगर थाना प्रभारी।