Karnal News: ई-टिकटिंग व्यवस्था से रोडवेज परिचालकों की कट रही जेब, दोबारा अपडेट होंगी मशीनें
करनाल में ई-टिकटिंग व्यवस्था से रोडवेज परिचालकों की जेब कट रही है। मशीनों को दोबारा अपडेट कराया जाएगा। सिरसा हिसार और कैथल रूट पर दिक्कतें आ रही हैं। रूट के हिसाब से मशीन में निर्धारित से कम किराया दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, करनाल : रोडवेज बसों में ई-टिकटिंग व्यवस्थ सिरे नहीं चढ़ पा रही है। बेड़े की 40 बसों में यह व्यवस्था शुरू की गई थी लेकिन मशीन में किराया गलत दर्शाने के कारण परिचालकों की जेब कट रही है। अब विभाग ने कंपनी से वार्ता करके मशीनों को दोबारा अपडेट करने के लिए कहा है। सबसे अधिक दिक्कत सिरसा, हिसार और कैथल रूट पर आ रही है। मशीनों को अपडेट करने के बाद रोडवेज निगम 100 प्रतिशत बसों में ई-टिकटिंग व्यवस्था लागू करने की तैयारी में है।
Sisra: युवक के स्वजन शादी के लिए नहीं थे सहमत सिरसा आकर किया सुसाइड, हथेली पर लिखा नोट
बीते दिनों राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने धर्म नगरी कुरुक्षेत्र से करनाल समेत छह जिलों की रोडवेज बसों में ई-टिकटिंग व्यवस्था लागू की थी। करनाल रोडवेज निगम को ई-टिक्टिंग के लिए 166 मशीन मिल तो गई थी लेकिन कंपनी की ओर से सभी मशीनों में साफ्टवेयर अपडेट नहीं किया गया था। इस कारण शुरुआत में केवल तीन बसों में ई-टिकटिंग व्यवस्था लागू हो पाई। अब कंपनी की ओर से 40 मशीन अपडेट करके रोडवेज निगम को सौंपी गईं लेकिन इन मशीनों में रूट के हिसाब से किराया सही दर्ज नहीं किया गया।
रूट के हिसाब से मशीन में निर्धारित से कम किराया दर्ज किया गया है। इस कारण परिचालकों को अपनी जेब से अतिरिक्त किराये की पूर्ति करनी पड़ रही है। इसकी शिकायत के बाद रोडवेज निगम ने मशीनों को संबंधित कंपनी को लौटा दिया है। अब कंपनी की ओर से सभी मशीनों को अपडेट करने के बाद दोबारा से ई-टिकटिंग व्यवस्था लागू की जाएगी। निगम का मानना है कि इस व्यवस्था की बदौलत टिकट जारी करने में होने वाली धांधली को रोका जा सकेगा।
सभी मशीन की जा रहीं अपडेट
करनाल रोडवेज निगम के बुकिंग ब्रांच इंचार्ज जयपाल कुमार ने बताया कि करीब 40 बसों में ई-टिकटिंग व्यवस्था लागू की गई थी। सिरसा, हिसार व कैथल रूट पर मशीन द्वारा किराया कम दर्शाने की शिकायत मिली है। इसके बाद तमाम मशीनों को अपडेट करने के लिए कंपनी से संपर्क किया गया है। मशीनों को अपडेट कराने के बाद दोबारा ई-टिकटिंग व्यवस्था लागू की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।