Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnal Crime: बहन के जन्मदिन पर मिठाई लेने गए युवक की चाकू से गोदकर हत्या

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Wed, 18 Jan 2023 08:30 PM (IST)

    शहर के शास्त्री्नगर में युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। युवक मंगलवार की रात अपनी बहन के जन्मदिन पर दुकान से मिठाई लेने के लिए घर से निकला था। युवक का शव गली में ही खून से लथपथ हालत में मिला।

    Hero Image
    बहन के जन्मदिन पर मिठाई लेने गए युवक की चाकू से गोदकर हत्या

    करनाल, जागरण संवाददाता : शहर के शास्त्री्नगर में युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। युवक मंगलवार की रात अपनी बहन के जन्मदिन पर दुकान से मिठाई लेने के लिए घर से निकला था। युवक का शव गली में ही खून से लथपथ हालत में मिला। स्वजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर रात उसकी मौत हो गई। युवक के पिता ने शिव कालोनी में युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। रामनगर थाना पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके जांच शुरू की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शास्त्री नगर निवासी मदन ने बताया कि शिव कालोनी की एक लड़की अपने साथी के साथ लापता हो गई थी। लड़की के स्वजनों को शक था कि इसमें उनके 24 वर्षीय बेटे जितेंद्र उर्फ जीते का हाथ है। उन्होंने बताया कि वास्तव में इस मामले से जितेंद्र का कोई लेना-देना नहीं था। पिता ने गायब लड़की के भाई व अन्य युवकों पर जितेंद्र की हत्या करने का आरोप लगाया है।

    खून से लथपथ मिला था जितेंद्र

    मदन ने बताया कि मंगलवार को उनकी छोटी बेटी रेशमा का जन्मदिन था। जितेंद्र रात के समय बाइक पर सवार होकर बाजार से मिठाई लेने के लिए गया था। थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि उसका बेटा खून से लथपथ हालत में शास्त्रीनगर की गली नंबर एक में पड़ा है। परिवार व पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो गंभीर अवस्था में उसे उपचार के लिए कल्पना चावला मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने देर रात उसे मृत घोषित कर दिया।

    सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

    रामनगर थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि वारदात को लेकर अलग-अलग एंगल पर काम किया जा रहा है। वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। मृतक के पिता की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। परिवार ने फिलहाल जिन लोगों पर शक जताया है, उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी ज रही है।