Karnal Crime: जिला सचिवालय स्थित सरल केंद्र से 25 लाख रुपये उड़ाए, सुरक्षित जगह पर चोरी होने से मचा हड़कंप
सचिवालय स्थित सरल केंद्र के लाॅकर से 25 लाख रुपये चोरी हो गए। चोरों ने सरल केंद्र के कमरे का ताला तोड़ने के बाद लॉकर में रखी नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सचिवालय सरीखी सुरक्षित जगह पर चोरी होने का पता चलते ही पुलिस के भी होश उड गए।

करनाल, जागरण संवाददाता । जिला सचिवालय स्थित सरल केंद्र के लाॅकर से 25 लाख रुपये चोरी हो गए। चोरों ने सरल केंद्र के कमरे का ताला तोड़ने के बाद लॉकर में रखी नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सचिवालय सरीखी सुरक्षित जगह पर चोरी होने का पता चलते ही पलिस के भी होश फाख्ता हो गए।
इतनी सुरक्षित जगह पर हुई चोरी
जिस भवन में चोरी हुई है, उसके प्रथम तल पर उपायुक्त का कार्यालय है, जबकि तीसरी मंजिल पर पुलिस महकमा है। जहां पर एसपी व डीएसपी सहित कई अधिकारियों के कार्यालय है। इतने महत्वपूर्ण भवन में चोरी होने से पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। एफएसएल की टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। चोरों की तलाश के लिए पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। लेकिन शाम तक इस मामले में कोई आरोपित पकड़ में नहीं आया। पुलिस ने केंद्र के कर्मचारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सबूत मिटाने को डीवीआर भी ले गए चोर
सरल केंद्र में चोरों ने बुधवार की रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वीरवार सुबह कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंचे तो देखा कि केंद्र के कमरे का लॉक टूटा हुआ है। केंद्र के अंदर लॉकर कर भी खुला। आनन-फानन में चोरी की सूचना सेक्टर 13 पुलिस चौकी में दी गई। वहां चोरी की घटना होने की सूचना मिलते ही पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
कैमरों की डीवीआर भी चोरी कर ले गए चोर
जांच पड़ताल में यह सामने आया कि चोर बेहद शातिर थे। चोरों को मालूम था कि केंद्र में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। चोरी की वारदात कैमरे में कैद हो रही थी। लेकिन चोरों ने सबूत मिटाने के लिए कैमरों की डीवीआर भी चोरी कर ली। लिहाजा पुलिस सीसीटीवी की फुटेज भी हासिल नहीं कर पाई। लिहाजा पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए चोरों की तलाश में जुट गई है।
सचिवालय में रात में भी पुलिस कर्मचारियों का आना-जाना रहता है
प्राइवेट सिक्योरिटी के हवाले केंद्र की सुरक्षा जिस भवन में पुलिस के तमाम बड़े अफसरों के कार्यालय हैं। उपायुक्त का कार्यालय है। उस भवन में स्थित सरल केंद्र की सुरक्षा प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के हवाले हैं। इस एजेंसी के गार्ड ही तैनात रहते हैं। ऐसे में चोरी होने की घटना पर सुरक्षा गार्ड की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। लिहाजा सचिवालय में रात के समय भी पुलिस कर्मचारियों का आना-जाना रहता है। जबकि यहां पर रात के समय चौकीदार भी रहता है। बावजूद इसके चोरी होना कई गंभीर सवाल पैदा कर रहा है।
लाॅकर में रख दी थी नकदी
जिस लॉकर से नकदी चोरी हुई, उसकी हैं दो चाबी जिस लाकर से चोरों ने नकदी चुराई है, उसकी दो चाबीयां हैं। जो दो कर्मचारियों के पास रहती है। चोरी का मामला दर्ज करवाने वाले सरल केंद्र के कर्मचारी मनोज कुमार के अनुसार एक मार्च को हेल्पर संजय कुमार बैंक में कैश जमा करवाने गया था, लेकिन चालान अपडेट नहीं होने से नकदी जमा नहीं हो सकी। इसके बाद शाम को उसने लाकर में नकदी एकत्रित करके रख दी थी। इसके बाद वह शाम को घर चला गया था।
सुबह कार्यालय आया तो पता चला की नकदी गायब थी
इस लॉकर कर में तीन दिन का कैश था। लॉकर कर की एक चाबी उसके पास रहती है। जबकि दूसरी चाबी हेल्पर अनिल कुमार के पास रहती है। तिजोरी बंद करने के बाद अनिल कुमार अपनी चाबी अलमारी में रखकर चला गया था। सुबह लाकर खोलने पर देखा तो नकदी गायब थी। जबकि हेल्पर अनिल के कमरे की कुंडी भी खुली हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।