कबड्डी कोच व एसपी कृष्ण कुमार हुड्डा का द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए चयन
यशपाल वर्मा करनाल भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान और मधुबन पुलिस अकादमी में एसपी कृष्ण
यशपाल वर्मा, करनाल
भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान और मधुबन पुलिस अकादमी में एसपी कृष्ण कुमार हुड्डा को द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। 29 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में उन्हें सम्मानित किया जाएगा। रोहतक के सांघी गांव से ताल्लुक रखने वाले कृष्ण कुमार बचपन से कबड्डी खेल रहे हैं और हरियाणा टीम के कोच के साथ-साथ पेशेवर प्रो कबड्डी मुकाबलों में दिल्ली दबंग केसी टीम को प्रशिक्षण दे रहे हैं। एक अर्से तक भारतीय कबड्डी टीम का नेतृत्व करते रहे हुड्डा ने बताया कि कबड्डी भारत का ही परंपरागत खेल है और हरियाणा के खिलाड़ियों ने हर दौर में पूरी दुनिया में अपनी नैसर्गिक प्रतिभा की धाक जमाई है। दबंग दिल्ली केसी से जुड़े रहे दो सीजन
रोहतक के सांगी गांव में जन्मे कृष्ण कुमार हुड्डा इस समय मधुबन में बतौर एसपी तैनात हैं और बचपन से ही कबड्डी खेल रहे हैं। उनका कहना है कि नशे से दूर रह कर प्रत्येक युवा सफलता की सीढि़या चढ़ सकता है। कृष्ण कुमार हुड्डा उस टीम के कोच रहे हैं जिसने सैफ गेम्स और एशियन चैंपियनशिप जीती है। पिछले दो सीजन से वह दबंग दिल्ली केसी से जुड़े हुए हैं। टीम ने प्रो कबड्डी लीग-2019 के सीजन-7 में बेहद जबरदस्त खेल के दम पर टॉप पर जगह बनाई। हुड्डा हरियाणा की प्रदेश टीम के भी कोच रहे हैं, जिसने 2001 और 2002 के राष्ट्रीय खेलों में गोल्ड जीता था। कृष्ण हुड्डा ने बताया कि आपका लक्ष्य मजबूत होना चाहिए, सफलता अपने-आप मिल जाती है। खेलों में बेटियों को मिले भरपूर प्रोत्साहन
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा का बेहतर ढंग से सामना करने के लिए खिलाड़ियों को अपने प्रशिक्षण के तरीकों और डाइट पर खास ध्यान देना चाहिए। सरकार भी अत्याधुनिक सुविधाएं व संसाधन मुहैया कराए तो पूरी दुनिया भारत का लोहा मानेगी। हुड्डा ने कहा कि इस खेल में लड़कियों को भरपूर प्रोत्साहन देना चाहिए। उनमें भरपूर क्षमता है, बस उसका बेहतर सदुपयोग होना चाहिए। अवार्ड मिलने से खुशी का माहौल
अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर सुमित सांगवान, पर्वतारोही अनिता कुंडु, एथलीट अमित कांबोज, एथलीट महावीर तालियान, राममेहर दहिया, डीएसपी लक्ष्मी सहित डीएसओ राजीव कुमार ने बताया कि कृष्ण कुमार हुड्डा को द्रोणाचार्य अवार्ड मिलना प्रदेश के लिए खुशी की बात है। मधुबन पुलिस अकादमी के आइजी योगेंद्र नेहरा व करनाल के एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि क्षेत्र के खिलाड़ी को अवार्ड मिलना गौरव की बात है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।