Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोलो व ग्रुप डांस में इंद्री स्कूल को पहला स्थान, रागनी गायन में नीलोखेड़ी अव्वल

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 01 Oct 2021 05:45 AM (IST)

    मधुबन स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय कल्चरल फेस्ट का आयोजन किया गया।

    Hero Image
    सोलो व ग्रुप डांस में इंद्री स्कूल को पहला स्थान, रागनी गायन में नीलोखेड़ी अव्वल

    संवाद सहयोगी, घरौंडा : मधुबन स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय कल्चरल फेस्ट के दूसरे दिन छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा के जलवे बिखेरे। 54 स्कूलों के लगभग 400 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सोलो व ग्रुप डांस में इंद्री और रागनी गायन में नीलोखेड़ी के स्कूल ने बाजी मारी। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे सोनीपत डाइट के प्रिसिपल कुलदीप दहिया ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीरवार को कल्चरल फेस्ट के समापन पर जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल सिंह, डिप्टी डीईओ रोहताश वर्मा, विशेष अतिथि चंद्रेश विज, डिप्टी डीईओ महावीर सिंह, डाइट सोनीपत के प्रिसिपल कुलदीप दहिया ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। स्कूली छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कुलदीप दहिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करके भावी पीढिय़ों तक पहुंचाना होगा, क्योंकि हम अपनी ही संस्कृति को भूलते जा रहे है। कोविड-19 के बाद इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास को जगाता है साथ ही उन्हें आगे बढऩे की भी प्रेरणा देता है।

    ----------------------

    ये स्कूल बने विजेता

    नौवीं से 12वीं के लिए आयोजित कार्यक्रम में फोक ग्रुप डांस में पहला स्थान इंद्री के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने पाया। दूसरे स्थान पर करनाल का माडल संस्कृति स्कूल रहा और तीसरा स्थान जुंडला के ग‌र्ल्स स्कूल को मिला। फोक डांस सोलो में इंद्री स्कूल पहले स्थान पर, करनाल का ग‌र्ल्स माडल संस्कृति स्कूल दूसरे व नीलोखेड़ी का स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। इसी प्रकार म्यूजिक सोलो रागनी में नीलोखेड़ी पहले, ग‌र्ल्स माडल संस्कृति स्कूल करनाल दूसरे व जुंडला का ग‌र्ल्स स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। सभी विजेता टीमों को मुख्यअतिथि ने शुभकामनाएं दी। इस मौके पर डीओसी ममता, ललित कुमार, कर्ण शर्मा, भारती, संजीव, रामनिवास सोलंकी, जसमीत, वीणा, सुरिदर, क्रिशन, मंदीप, क्षमा, पिकी, शिवाली व अन्य मौजूद रहे।