Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टडी वीजा पर रूस गया था करनाल का युवक, एजेंट ने पैसे का लालच देकर यूक्रेन युद्ध में धकेला

    Updated: Mon, 08 Dec 2025 11:11 AM (IST)

    करनाल के चौरा गांव का अनुज स्टडी वीजा पर रूस गया था, जहाँ एक एजेंट ने उसे 52 लाख का लालच देकर सेना में भर्ती करा दिया। केवल 10 दिन की ट्रेनिंग के बाद ...और पढ़ें

    Hero Image

    स्टडी वीजा लेकर गया था रूस, एजेंट ने 52 लाख का लालच देकर करा दिया सेना में भर्ती (फोटो: जागरण)

    जागरण संवाददाता, करनाल। चौरा गांव का 21 वर्षीय अनुज रूस में पढ़ाई करने गया था, लेकिन वह एजेंट ने कमाइ्र का लालच दे वहां की सेना में भर्ती करा दिया। अब पूरा परिवार डरा-सहमा है।

    अनुज को वापस लाने के लिए स्वजन नेताओं और मंत्रियों के चक्कर काट रहे हैं। अनुज के भाई अर्जुन ने बताया कि उन्होंने एक एजेंट को छह लाख रुपये दिए थे।

    अनुज को रूस में एक जिम में काम मिल गया था। वहां पर एक एजेंट ने कई भारतीय युवाओं को 52 लाख रुपये कमाने का लालच दिया। एजेंट ने कहा था कि सेना में भर्ती होने पर 52 लाख रुपये धीरे-धीरे खाते में भेजे जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुज भी रूसी सेना में शामिल हो गया। सिर्फ 10 दिन की बेसिक ट्रेनिंग के बाद उसे सीधे युद्ध में भेज दिया गया और उसे हथियार थमा दिए। अर्जुन ने बताया कि 13 अक्टूबर को अनुज से आखिरी बार फोन बात हुई थी।

    अनुज के भाई विशाल ने कहा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच मजबूत रिश्ते हैं, इसलिए हमें उम्मीद है कि मदद मिलेगी। उन्होंने सरकार और विदेश मंत्रालय से गुहार लगाई है। रूस के राष्ट्रपति को भी मेल भेजी है।