संवाद सहयोगी, तरावड़ी (करनाल)। शहर में पुलिस प्रशासन ने अलग-अलग जगहों पर नाका लगाकर न केवल मनचलों को सबक सिखाया, बल्कि बुलेट पटाखा व ड्रिंक ड्राइव करने वालों को भी सख्त हिदायतें दी।
डायल-112 पुलिस ने तरावड़ी शहर के करनाली गेट, सौंकड़ा पुलिया, नगरपालिका रोड, गुरूद्वारा रोड व रेलवे अंडरपास के पास चैकिंग अभियान चलाया।
जिन दोपहिया वाहनों पर प्रैशर हार्न एवं बुलेट पर पटाखे वाले साइलैंसर लगे थे, पुलिस ने मौके पर ही उतरवा दिए और भविष्य में ऐसी गलती पर सख्त कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी। पुलिसकर्मी बलवान सिंह ने बताया कि बुलेट पटाखा व ड्रिंक ड्राइव करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई होगी।
तरावड़ी थाना प्रभारी नसीब सिंह ने बताया कि मनचलों, हुड़दंगबाजों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ निरंतर सख्त अभियान चलाया जा रहा है।
आमजन को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना और सड़क पर अनुशासन सुनिश्चित करना पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि बुलेट पटाखा बजाने वालों पर तगड़ी कार्यवाही की जाऐगी। उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य आमजन की जान-माल की सुरक्षा और सड़क अनुशासन की पालना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।