करनाल जिले के उचाना नहर पुल से एक 13 वर्षीय लड़की ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। उसकी बहनों ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी। कूदते समय उसका सिर पिलर से टकरा गया। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव बरामद किया। मृतक की मां के अनुसार वह अपनी बेटियों के साथ मायके गई थी जहां यह घटना हुई।
जागरण संवाददाता, करनाल। हरियाणा के करनाल जिले के उचाना नहर पुल से एक 13 साल की नाबालिग लड़की ने छलांग लगाकर जान दे दी। हालांकि, नाबालिग की तीन बहनों ने उसका पीछा कर उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह युवती नहीं मानी और नहर में कूद गई।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कूदते समय नाबालिग का सिर नहर के पिलर से टकरा गया था। सूचना मिलने सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से नहर में सर्च अभियान चलाया। करीब दो घंटे बाद लड़की का शव पुलिस ने नहर से बरामद कर लिया।
शिव कॉलोनी निवासी मृतक युवती की मां ने बताया कि उसकी चार बेटियां है। वह अपनी सभी बेटियों के साथ झिझांडी अपने मायके गई हुई थी। वहां उसकी बेटी ईदी मांगने के लिए घर से निकली थी। इसके बाद पता चला कि उसकी 13 साल की बेटी ने नहर में कूदकर जान दे दी है। शालू के साथ उसकी तीन बहने भी थी। उन्होंने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुकी।
नहर पर लगी है जाली, फिर भी कूद गई नाबालिग
उचाना नहर पुल पर प्रशासन की ओर से कपड़े की जाली लगाई हुई है तो कि कोई नहर में न गिर सके और न ही कूद सके क्योंकि अक्सर उस पुल से कूदकर आत्महत्या के मामले सामने आते थे। इस मामले में युवती ने नहर के पुल पर लगी जाली को फाड़कर नहर में छलांग लगाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।