Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करनाल मंडी में कटे थे 250 फर्जी गेट पास, 20 फर्मो को नोटिस जारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 08 Nov 2020 10:32 AM (IST)

    जागरण संवाददाता करनाल करनाल की नई अनाज मंडी में गेट पास फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद

    करनाल मंडी में कटे थे 250 फर्जी गेट पास, 20 फर्मो को नोटिस जारी

    जागरण संवाददाता, करनाल : करनाल की नई अनाज मंडी में गेट पास फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक के बयान पर थाना शहर में मार्केट कमेटी सचिव सहित आठ पर केस दर्ज किया जा चुका है। शनिवार को इस मामले में कार्यवाहक सचिव हकीकत कादियान ने फर्जी गेट पास मामले से जुड़ी 20 फर्मों को नोटिस जारी किया है। सभी को रविवार शाम तक इसका रिप्लाई करना है। कादियान ने कहा कि यदि उनका जवाब संतुष्ट करने वाला नहीं होगा तो लाइसेंस रद्द करने की कार्यवाही हो सकती है। यदि जिसने नोटिस का जवाब नहीं दिया है तो भी लाइसेंस रद्द हो सकता है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। एसपी से मिलने पहुंची हरियाणा स्टेट अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले के उजागर होने के बाद हरियाणा स्टेट अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल शनिवार शाम एसपी गंगाराम पूनिया से मिलने पहुंचा। एसोसिएशन के चेयरमैन रजनीश चौधरी ने बताया कि उन्होंने एसपी के समक्ष इस मामले की बारीकी से और निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। यह फर्जीवाड़े का मामला नही है बल्कि एडजेस्टमेंट का है। एसपी ने भी उन्हें आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की जांच की जाएगी। उसके बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा। गेट नंबर एक व तीन पर बनाए गए थे फर्जी गेट पास

    डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि प्रशासन को सूचना मिली थी कि करनाल अनाज मंडी में धान खरीद के लिए गलत तरीके से गेट पास बनाए जा रहे हैं। इसकी जांच के लिए सभी एसडीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया। कमेटी द्वारा की गई जांच में कुल 250 गेट पास बनाए जाने तथा लगभग 20 हजार क्विंटल धान का मामला संज्ञान में आया है। उन्होंने बताया कि मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने उपरांत मिला कि गेट नम्बर 1 व 3 से जिन दिनों में गेट पास बनाए गए थे उन दिनों मंडी में किसी भी वाहन की आवाजाही दिखाई नहीं दी। जिन कंप्यूटर ऑपरेटरों द्वारा गेट बनाए गए हैं उनमें कुछ कर्मचारी मंडी से नहीं थे तथा वो बाहरी क्षेत्र से आए थे। एसडीएम करनाल की प्रारंभिक जांच के आधार पर इस मामले से संबंधित एक मुकद्दमा सिटी पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया गया है जिनमें मंडी सचिव सहित गेट पास बनवाने में संलिप्त कुल 8 व्यक्तियों के नाम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रारंभिक जांच थी तथा इसकी रिपोर्ट सरकार को भेज दी गई है। यह है धान का स्टेटस

    जिले की अनाज मंडियों में अब तक 1 करोड़ 27 लाख धान की आवक हुई है। जिसमें से एक करोड़ 21 लाख धान को विभिन्न एजिसियों द्वारा खरीदा जा चुका है। किसानों की धान से संबंधित करीब 2400 करोड़ रुपये की पेमेंट में से 1800 करोड़ रुपये की पेमेंट की अदायगी कर दी गई है।