ढोंगी बाबा चमत्कार नहीं, करते हैं वैज्ञानिक तरीकों का इस्तेमाल : ब्रह्माप्रकाश
संवाद सहयोगी, घरौंडा : ग्रामीण क्षेत्र में कुछ ढोंगी बाबा कई चमत्कार आग दिखाकर लोगों क
संवाद सहयोगी, घरौंडा : ग्रामीण क्षेत्र में कुछ ढोंगी बाबा कई चमत्कार आग दिखाकर लोगों को अपने जाल में फांसते हैं और ग्रामीण क्षेत्र में बसे भोले-भाले लोग भी उनके चंगुल में फंसकर, अंधविश्वास का शिकार हो जाते हैं। ढोंगी बाबा किसी प्रकार का कोई चमत्कार नही दिखाते, बल्कि वे भी वैज्ञानिक तरीकों का ही इस्तेमाल करते है, जिसे कोई भी व्यक्ति कर सकता है। ये विचार सर्च राज्य संसाधन केंद्र के स्त्रोत व्यक्ति ब्रह्माप्रकाश ने शुक्रवार को बेगमपुर व बाल रागड़ान गांव में सर्च के तत्वावधान में विज्ञान दिवस सप्ताह पर आयोजित चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या या चमत्कारों का पर्दाफाश व समतुल्यता कार्यक्रम में कहें।
बेगमपुर गांव में आयोजित चमत्कारों का पर्दाफाश कार्यक्रम में सर्च के स्रोत व्यक्ति ब्रह्माप्रकाश ने आग खाना, हवा में कोई वस्तु पैदा करना, पानी का गायब करना, जीभ से त्रिशूल निकालना, नारियल से भूत भस्म करना, हल्दी से कुमकुम बनाना, छलनी में पानी रोकना आदि तथाकथित चमत्कार दिखाकर दर्शकों को दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया। हर व्यक्ति इन सबको सच मान रहा था, लेकिन स्रोत व्यक्ति ब्रह्माप्रकाश ने सभी चमत्कारों का पर्दाफाश किया और किस प्रकार से चमत्कार किए गए, उन सभी तरीको के बारे में बताकर लोगों का अंध विश्वास दूर किया।
वहीं सर्च संकाय सदस्य अजमेर ¨सह ने कहा कि सर्च हमेशा से ही प्रौढ़ शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कार्य करता रहा है। जो व्यक्ति बेसिक पढ़ चुके है और जो लोग स्कूल छोड़ चुके हैं, वे प्रौढ़ शिक्षा के तहत तीसरी स्तर की कक्षाओं के लिए परीक्षाएं देकर प्रमाण पत्र हासिल कर सकते हैं। जो कि उनके लिए सुनहरा मौका है। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्राप्त करने की कोई उम्र नही होती, बल्कि व्यक्ति में लगन होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने विज्ञान दिवस पर भी प्रकाश डाला और इसके महत्व से सभी को रूबरू करवाया। इस मौके पर सरपंच विकास कुमार, सर्च को-ऑर्डिनेटर राममेहर ¨सह व सूरज कुमारी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।