Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnal News: मंगलपुर में 4 अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, अवैध निर्माण न करने की अपील

    Updated: Wed, 28 May 2025 04:00 PM (IST)

    करनाल में जिला नगर योजनाकार सतीश कुमार ने मंगलपुर गांव में चार अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध तोड़फोड़ की कार्रवाई की। स्टेडियम के पास और गांव में फैली कॉलोनियों में सड़कों और डीपीसी को तोड़ा गया। योजनाकार ने लोगों से अवैध निर्माण न करने की अपील की है अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    गांव मंगलपुर में चार अवैध कालोनियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई

    जागरण संवाददाता, करनाल। जिला नगर योजनाकार सतीश कुमार ने बताया कि गत दिवस गांव मंगलपुर में 4 अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई।

    उन्होंने बताया कि मंगलपुर स्टेडियम के पास लगभग 3.25 एकड़ में पनप रही एक अवैध कॉलोनी में सभी कच्ची सड़कों व 24 डीपीसी के विरूद्ध तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। दूसरी अवैध कॉलोनी मंगलपुर गांव लगभग 2 एकड़ में में पनप रही थी, इस अवैध कॉलोनी में सभी पक्की सड़को व 8 डीपीसी के विरूद्ध तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीसरी अवैध कॉलोनी जो कि लगभग 2 एकड़ में फैली हुई जिसमें सभी कच्ची सड़कों व 6 डीपीसी के विरुद्ध तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। इसी प्रकार चौथी अवैध कॉलोनी जो कि लगभग 1.25 एकड़ में फैली हुई है। जिसमें सभी पक्की सड़कों व 9 डी.पी.सी के विरूद्ध तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई तथा एक अवैध निर्माण को सील किया गया।

    कार्रवाई के दौरान जिला नगर योजनाकार व डयूटी मजिस्ट्रेट व थाना सैक्टर- 32-33 करनाल की पुलिस फोर्स उपस्थित रहे। जिला नगर योजनाकार ने लोगो से अपील की कि कोई व्यक्ति अवैध कॉलोनी में कोई निर्माण नहीं करें अन्यथा कार्यालय द्वारा तोडफोड़ की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियों व अवैध निर्माणों के विरुद्ध किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी व तोडफोड़ की कार्रवाई जारी रहेगी तथा दोषियों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज करवाये जाएंगे।